Trump और Zelensky के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस, US राष्ट्रपति बोले- आपको रूस से समझौता करना ही होगा

Trump-Zelensky Meeting News Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम पर समझौता करना ही होगा। उन्होंने कहा कि युद्ध गलत दिशा में जा रहा है। रूस के साथ हमारी अच्छी चर्चा हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बातचीत के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस इतनी तीखी हो गई कि वहां से मीडिया को बाहर करना पड़ा। जेलेंस्की अपने दावे कर रहे थे तो ट्रंप अपने तेवर दिखा रहे थे।

रूस को जंग की कीमत चुकानी पड़ेगी: जेलेंस्की

बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों देश मेरे लिए बराबर हैं। युद्ध तो रोकना ही पड़ेगा, नहीं तो तीसरा विश्व युद्ध हो जाएगा। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध पुतिन ने शुरू किया है। उनसे भी युद्ध की कीमत वसूली जाए। रूस को जंग की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में वर्षों से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम के लिए चल रही वार्ता के हिस्से के रूप में अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा की। लेकिन, जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई समझौता नहीं करेंगे।

—विज्ञापन—

‘हमें सिर्फ युद्ध विराम की जरूरत नहीं’

कीव पोस्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने ट्रंप के युद्ध विराम का विरोध किया और कहा कि हमें सिर्फ युद्ध विराम की जरूरत नहीं है। हमने पहले भी ऐसा किया है। पुतिन ने 25 बार इसका उल्लंघन किया है, जिसमें आपके राष्ट्रपति काल के दौरान भी यह हुआ।

ट्रंप और जेलेस्की के बीच हुई तीखी बहस

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहुत ही तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने वेंस से यूक्रेन आने को कहा और वेंस ने उन पर यात्रा का प्रचार करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, ‘अभी आपके पास कार्ड नहीं है। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि आपके के पास कोई विकल्प नहीं है, आप WW3 के खतरे से खेल रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने जेलेंस्की को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि हम हैं तो आप सुरक्षित हैं, आप हमें आदेश देने की स्थिति में नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि हमने अगर आपको 350 बिलियन डॉलर के हथियार न दिए होते तो रूस आपको पहले ही हरा देता। ट्रंप ने यह भी कहा कि आप अपने देश और देशवासियों का ख्याल नहीं रख रहे हैं। आपको हमें शुक्रिया कहना चाहिए। इस बीच बातचीत में दखल देते हुए उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि आपने आज तक हमें धन्यवाद नहीं दिया।

बैठक के दौरान जेलेंस्की ने रूस को घेरा

इससे पहले जब जेलेंस्की व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रंप उन्हें रिसीव करने के लिए आए। ट्रंप ने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा कि यू आर ड्रेस्ड अप नाइस टुडे। इसके बाद दोनों नेता अंदर गए और मीटिंग शुरू हुई। इस दौरान जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए रूस को घेरना शुरू किया। लेकिन जब बात खनिज डील की आई तो उन्होंने इसके बदले सुरक्षा की गारंटी की मांग की। दरअसल, आज की बैठक का एजेंडा मुख्य रूप से अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर केंद्रित था, जिसके बदले में वाशिंगटन की ओर से कीव को रूस के खिलाफ जरूरी सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है। यह सौदा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे यूक्रेन में युद्ध के लिए शांति समझौते की तलाश करने के लिए भविष्य की वार्ता की नींव रखता है।

ट्रंप ने खनीज समझौते को लेकर बात की

राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में घोषणा की कि आज दुर्लभ खनीजों को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम खनीजों को लेने जा रहे हैं और इनका उपयोग हम सभी कामों के लिए करेंगे। जिसमें AI, हथियार और सेना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुझे एक शांतिदूत के रूप में याद किया जाएगा। मैं यह सब जीवन बचाने के लिए कर रहा हूं। इससे तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। यह युद्ध गलत दिशा में जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह शांति का मार्ग है। यह किसी समस्या को हल करने का रास्ता है। मुझे लगता है कि इस देश के प्रमुख के रूप में मेरा यह दायित्व है कि मैं ऐसा करूं। यह बहुत बुरा है कि हम युद्ध में शामिल हो गए, क्योंकि इसमें हमें शामिल नहीं होना चाहिए था और युद्ध नहीं होना चाहिए था। डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी कि अगर सभी लोग योगदान नहीं देंगे तो वे यूरोप को सुरक्षा प्रदान करने से पीछे हटने पर भी विचार करेंगे।

Current Version

Mar 01, 2025 00:19

Edited By

Satyadev Kumar

Read More at hindi.news24online.com