international womens day 2025 best gift ideas for women check list

Women’s Day Gifts : यूं तो हर दिन महिलाओं का ही होता है लेकिन 8 मार्च उनके लिए सबसे ज्यादा स्पेशल होता है. इस दिन पूरी दुनिया महिला दिवस मनाती है. महिला दिवस (International Women’s Day 2025) को मनाने का मकसद महिलाओं को उनकी अहमियत का अहसास कराना, उनका समस्या करना है.

इस दिन को खास बनाने के लिए ज्यादातर लोग घर, ऑफिस की महिलाओं को गिफ्ट देते हैं. अगर आप भी मां, बहन, वाइफ या किसी महिला फ्रेंड को गिफ्ट देकर उनके इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो यहां जानिए कुछ स्पेशल गिफ्ट आइडियाज, जो उन्हें जरूर पसंद आएगा और सालों साल याद रहेगा…

1. घड़ी देकर दिन बनाए स्पेशल

महिलाओं को वॉच काफी पसंद आती है. उन्हें प्रोफेशनल और बेस्ट गिफ्ट देना चाहते हैं तो घड़ी का ऑप्शन चुन सकते हैं. कम रेंज में अच्छी से अच्छी घड़ियां मार्केट में मिल जाएंगी. यह उनके लिए खास हो सकता है.

2. बैग गिफ्ट करें 

इंटरनेशन विमेंस डे पर महिलाओं को गिफ्ट में बैग देना भी काफी अच्छा विकल्प है. यह एक ऐसा गिफ्ट ऑप्शन है, जो कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं तकको काफी पसंद आती है.ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर सस्ते रेंज में अच्छे बैग मिल जाएंगे. बस आपको महिलाओं की पसंद का ख्याल रखना है.

3. लिपिस्टिक किट

होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किसी महिला को लिपस्टिक के कुछ अच्छे शेड्स या लिपिस्टिक किट भी दे सकते हैं. मार्केट में कई शेड्स और ब्रांड अवेलबल है. इसकी कीमत भी काफी किफायती है.

4. ब्यूटी प्रोडक्ट्स करें गिफ्ट

5. गिफ्ट हैंपर

इन दिनों हैंपर बनाकर गिफ्ट करना काफी ट्रेंड में है. आप हैंपर में महिलाओं की पसंद की अलग-अलग चीजें डलवा सकते हैं, जिसे देख महिलाएं खुशी से उछल पड़ेंगी.उनके लिए यह दिन काफी खास हो सकता है.

महिला दिवस पर ये गिफ्ट ऑप्शन भी हैं बेस्ट

क्रेडिट कार्ड

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

मंथली इनकम स्कीम

ब्लूटूथ हेडसेट

USB चार्जिंग हब

स्मार्टफोन

सालभर के लिए मोबाइल रिचार्ज

कपड़े-साड़ी-सूट

फोटोज की कोलाज

गोल्ड-सिल्वर ज्वैलरी

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Read More at www.abplive.com