Mahakumbh 2025 Most famous viral IItian baba biggest sadhu sant of Kumbh mela

करीब 45 दिन तक चले महाकुंभ की समाप्ति महाशिवरात्रि पर हुई. इस साल महाकुंभ में नागा साधुओं के अलावा कई अनोखे बाबा चर्चा में रहें. इस बार प्रयागराज महाकुंभ में IITian बाबा नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह खूब चर्चा में हैं.

करीब 45 दिन तक चले महाकुंभ की समाप्ति महाशिवरात्रि पर हुई. इस साल महाकुंभ में नागा साधुओं के अलावा कई अनोखे बाबा चर्चा में रहें. इस बार प्रयागराज महाकुंभ में IITian बाबा नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह खूब चर्चा में हैं.

IITian बाबा  - IITian बाबा ने एरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान दर्शनशास्त्र की पढ़ाई भी की. 2021 में कनाडा से लौटे तो महादेव की शरण में लीन हो गए. अभय इसलिए चर्चा में रहे क्योंकि विज्ञान की दुनिया में पंख फैलाने की बजाय उन्होंने धर्म की राह चुनी.

IITian बाबा – IITian बाबा ने एरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान दर्शनशास्त्र की पढ़ाई भी की. 2021 में कनाडा से लौटे तो महादेव की शरण में लीन हो गए. अभय इसलिए चर्चा में रहे क्योंकि विज्ञान की दुनिया में पंख फैलाने की बजाय उन्होंने धर्म की राह चुनी.

मस्कुलर बाबा - इस बार महाकुंभ में मस्कुलर बाबा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इनका नाम है आत्म प्रेम गिरि महराज. इनकी फिटनेस किसी बॉडी बिल्डर्स के कम नहीं. आत्मा प्रेम गिरि महाराज ने 30 साल पहले जॉब छोड़कर सनातन धर्म अपनाया था, ये पायलट बाबा के शिष्ट रहे हैं.

मस्कुलर बाबा – इस बार महाकुंभ में मस्कुलर बाबा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इनका नाम है आत्म प्रेम गिरि महराज. इनकी फिटनेस किसी बॉडी बिल्डर्स के कम नहीं. आत्मा प्रेम गिरि महाराज ने 30 साल पहले जॉब छोड़कर सनातन धर्म अपनाया था, ये पायलट बाबा के शिष्ट रहे हैं.

बवंडर बाबा - महाकुंभ में बवंडर बाबा का जलवा भी रहा. रॉकस्टार की तरह दिखने वाले बवंडर बाबा बाइक से पूरे देश में भ्रमण करते हैं और किसी भी प्रोड्क्ट पर देवी-देवताओं के चित्र न छापने की अपील करते हैं.

बवंडर बाबा – महाकुंभ में बवंडर बाबा का जलवा भी रहा. रॉकस्टार की तरह दिखने वाले बवंडर बाबा बाइक से पूरे देश में भ्रमण करते हैं और किसी भी प्रोड्क्ट पर देवी-देवताओं के चित्र न छापने की अपील करते हैं.

रुद्राक्ष बाबा - रुद्राक्ष वाले बाबा के सिर,पांव,हाथ,कमर,गले पर रुद्राक्ष ही नजर आता है और पूरे शरीर पर एक रुद्राक्ष की तकरीबन 11 हजार से अधिक मालाएं है. इन रुद्राक्षों का वजन 30 किलो से अधिक है.

रुद्राक्ष बाबा – रुद्राक्ष वाले बाबा के सिर,पांव,हाथ,कमर,गले पर रुद्राक्ष ही नजर आता है और पूरे शरीर पर एक रुद्राक्ष की तकरीबन 11 हजार से अधिक मालाएं है. इन रुद्राक्षों का वजन 30 किलो से अधिक है.

लिलिपुट बाबा - लिलिपुट बाबा के नाम से मशहूर बाबा गंगा गिरी महाकुंभ का मुख्य आकर्षण रहे. इन्होंने 32 साल से स्नान नहीं किया है. अपनी अनोखी कद-काठी और अचरज में डाल देने वाली इनकी जीवनशैली का जवाब नहीं.

लिलिपुट बाबा – लिलिपुट बाबा के नाम से मशहूर बाबा गंगा गिरी महाकुंभ का मुख्य आकर्षण रहे. इन्होंने 32 साल से स्नान नहीं किया है. अपनी अनोखी कद-काठी और अचरज में डाल देने वाली इनकी जीवनशैली का जवाब नहीं.

Published at : 28 Feb 2025 02:59 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com