Shani Asta 2025 Live Updates Saturn Combust in Aquarius Effects Upay Shani Dev Uday Time

Shani Asta 2025 Live: 28 फरवरी यानि आज के ही दिन शनि देव (Shani Dev) अपनी स्वराशि कुंभ में अस्त हो रहे हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के स्वामी शनि देव ही हैं. ऐसे में शनि का स्वयं की राशि में अस्त होना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि शनि इस समय कुंभ राशि में है और 29 मार्च 2025 को रात 9:41 पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि की अवस्थाओं का मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुभ और मीन राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.

पंडित सुरेश श्रीमाली की मानें तो शनि कलियुग के सबसे प्रभावी ग्रहों में से हैं, यदि कुंडली में शनि की स्थिति शुभ है तो व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है,  वहीं शनि अशुभ या कमजोर हैं तो व्यक्ति कितने ही प्रयास कर लें, सफलता को छू भी नहीं सकता है. यही कारण है कि आज शनि की पूजा को विशेष महत्व दिया जाता है. शनि अस्त (Shani Asta) हो रहे हैं तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि शनि की ये अवस्था राशियों के साथ देश-दुनिया को भी प्रभावित करेगी.

साल 2025 विशेष है, इस साल शनि का गोचर (Shani Gochar 2025) हो रहा है. शनि को ज्योतिष में कर्मफलदाता माना गया है. शनि कलियुग के दंडाधिकारी भी हैं, जिनका काम लोगों को कर्मों के अनुसार फल देना है. शनि व्यक्ति को शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करते हैं. शनि अपनी महादशा, अंतर्दशा, साढ़े साती और ढैय्या के दौरान विशेष फल प्रदान करते हैं. शनि किसी को माफ नहीं करते हैं, शनि अपनी अलग अलग दशाओं में कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनि जब नाराज होते हैं तो बेहद खराब फल देते हैं, व्यक्ति का जीवन कष्टों से भर देते हैं, यही कारण है कि हर कोई शनि देव (Shani Dev) से भय खाते हैं, शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. आज शनि अस्त हो रहे हैं. शनि का प्रभाव आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं, शनि अस्त का फल-

Read More at www.abplive.com