Stock Market Today: लाल-लाल हुए बाजार; 500 अंक गिरा सेंसेक्स, Nifty 22,350 के नीचे फिसला

Stock Markets Today: भारतीय शेयर बाजार में मार्च सीरीज की शुरुआत कमजोर ट्रिगर्स के साथ हो रही है. ओपनिंग में जबरदस्त गिरावट के साथ मार्च सीरीज की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था, लेकिन फिर इसमें 700 अंकों तक की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी ने भी 200 अंकों की गिरावट के साथ 22,350 का लेवल तोड़ दिया. बैंक निफ्टी भी 400 अंकों की गिरावट पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी पर Coal India, Shriram Finance, GRASIM में तेजी दर्ज हुई. IndusInd Bank. M&M, NTPC, Tata Steel, Tech Mahindra में सबसे ज्यादा गिरावट थी.

अगर पिछली क्लोजिंग के मुकाबले देखें तो सेंसेक्स 411 अंक गिरकर 74,201 पर खुला. निफ्टी 112 अंक नीचे 22,433 पर खुला और बैंक निफ्टी 306 अंक नीचे 48,437 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 13 पैसे कमजोर 87.33/$ पर खुला था.

अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से मैक्सिको और कनाडा के खिलाफ टैरिफ लागू करने की तारीख को फाइनल करने के बाद ग्लोबल बाजारों में डर बना हुआ है. यहां तक कि अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट लेते हुए दिखे. दरअसल, गुरुवार को ट्रंप ने टैरिफ की तारीखों का बिगुल बजा दिया. उन्होंने कहा कि 4 मार्च से मेक्सिको और कनाडा पर 25 परसेंट टैरिफ तो चीन पर 10 परसेंट का अतिरिक्त टैक्स लागू होगा. वहीं, 2 अप्रैल से दूसरे देशों पर भी जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया है.

इसके बाद ट्रंप के टैरिफ टेरर से अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तरों पर लुढ़क गए. डाओ ऊपर से 650 अंक गंवाकर 200 अंक गिरा तो नैस्डैक 530 अंक टूटकर 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. आज सुबह GIFT निफ्टी 170 अंक फिसलकर 22517 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सुस्त है. उधर निक्केई में 1000 अंकों की भारी गिरावट आई थी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • मेक्सिको, कनाडा, चीन पर 4 मार्च से टैरिफ: ट्रंप
  • डाओ 193 अंक, नैस्डैक 530 अंक टूटा
  • सोना $2900 के नीचे लुढ़का, क्रूड उछलकर $73 के पार
  • डॉलर इंडेक्स 1% चढ़कर 107 के ऊपर
  • IREDA समेत वायदा में 5 नए शेयरों की एंट्री
  • तुहिन कांत पांडे SEBI के नए चेयरमैन नियुक्त

टैरिफ के ऐलान से डॉलर इंडेक्स में ढाई महीने की सबसे बड़ी तेजी आई है. ये एक परसेंट चढ़कर 107 के ऊपर निकला है. डॉलर में उछाल से सोना 45 डॉलर टूटकर 2900 डॉलर के नीचे तो चांदी 2 परसेंट फिसल गई. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए गिरकर 85,200 के पास तो चांदी 900 रुपए गंवाकर 95,600 के पास बंद हुई थी. वेनेजुएला के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध से कच्चा तेल 2 परसेंट चढ़कर 73 डॉलर के ऊपर था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज की कुछ बड़ी खबरें

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज अमेरिका में ट्रंप से मिलेंगे. US के साथ मिनरल्स डील पर साइन करेंगे. रेवेन्यू सचिव तुहिन कांत पांडे सेबी के नए चेयरमैन नियुक्त…आज मौजूदा सेबी चीफ माधबी पुरी बुच का कार्यकाल खत्म हो रहा है. आज से F&O में 5 शेयरों की एंट्री होगी. IREDA, Tata Tech, IIFL Finance, Patanjali Foods और Titagarh शामिल होंगे. MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में Hyundai की एंट्री होगी तो Adani Green बाहर होगी. आज बाजार बंद होने के बाद बदलाव लागू होंगे. म्युचुअल फंड्स को 30 कारोबारी दिनों में NFO का पैसा निवेश करना होगा. सेबी ने समयसीमा  तय की  है. 1 अप्रैल से नियम लागू होगा. आज तीसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी होंगे. 6.3 परसेंट ग्रोथ का अनुमान है.

Read More at www.zeebiz.com