child care tips should oil be applied on soft part of newborn head know from expert

नए-नए जन्में बच्चों की सिर की त्वचा बेहद नाज़ुक होती है. इसलिए उसका ज्यादा ध्यान रखा जाता है. घर में दादी-नानी छोटे बच्चों को मालिश करने की सलाह देती हैं, ताकि उनका शरीर मजबूत बने. मालिश के दौरान शिशुओं (NewBorn) के स्कैल्प पर भी मां तेल लगाती हैं.

नए-नए जन्में बच्चों की सिर की त्वचा बेहद नाज़ुक होती है. इसलिए उसका ज्यादा ध्यान रखा जाता है. घर में दादी-नानी छोटे बच्चों को मालिश करने की सलाह देती हैं, ताकि उनका शरीर मजबूत बने. मालिश के दौरान शिशुओं (NewBorn) के स्कैल्प पर भी मां तेल लगाती हैं.

सिर के बीच में मौजूद मुलायम वाले हिस्से में तेल बर देती हैं, ताकि वह हिस्सा जल्दी से भर सके, लेकिन क्या ऐसा करना सही है या फिर इससे बच्चे को कोई नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं...

सिर के बीच में मौजूद मुलायम वाले हिस्से में तेल बर देती हैं, ताकि वह हिस्सा जल्दी से भर सके, लेकिन क्या ऐसा करना सही है या फिर इससे बच्चे को कोई नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं…

पीडियाट्रिशियनंस का कहना है बच्चों के सिर के मुलायम वाले हिस्स में तेल नहीं भरना चाहिए. दरअसल, जन्म के बाद शिशुओं के सिर का सॉफ्ट हिस्सा फॉन्टेनेल (Fontanel) खुला रहता है, जिससे बच्चे के स्कैल्प को बढ़ने और फैलने में मदद मिले. यह हिस्सा 2 साल की उम्र तक बच्चे के दिमाग के विकास के लिए भी जरूरी होता है.

पीडियाट्रिशियनंस का कहना है बच्चों के सिर के मुलायम वाले हिस्स में तेल नहीं भरना चाहिए. दरअसल, जन्म के बाद शिशुओं के सिर का सॉफ्ट हिस्सा फॉन्टेनेल (Fontanel) खुला रहता है, जिससे बच्चे के स्कैल्प को बढ़ने और फैलने में मदद मिले. यह हिस्सा 2 साल की उम्र तक बच्चे के दिमाग के विकास के लिए भी जरूरी होता है.

इसलिए जैसे-जैसे बच्चे का दिमाग विकसित होता जाता है, यह हिस्सा अपने आप ही बंद होने लगता है. इसमें 18 से 24 महीने का समय लगता है. इसलिए इसमें तेल नहीं भरना चाहिए.

इसलिए जैसे-जैसे बच्चे का दिमाग विकसित होता जाता है, यह हिस्सा अपने आप ही बंद होने लगता है. इसमें 18 से 24 महीने का समय लगता है. इसलिए इसमें तेल नहीं भरना चाहिए.

बच्चों के सिर के मुलायम वाले हिस्से यानी फॉन्टेनेल में तेल भरने से यह समय से पहले ही बंद हो सकता है, जिससे बच्चों के दिमाग का विकास प्रभावित हो सकता है. इतना ही नहीं कई बच्चों को स्कैल्प की स्किन में तेल फंस सकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा रहता है.

बच्चों के सिर के मुलायम वाले हिस्से यानी फॉन्टेनेल में तेल भरने से यह समय से पहले ही बंद हो सकता है, जिससे बच्चों के दिमाग का विकास प्रभावित हो सकता है. इतना ही नहीं कई बच्चों को स्कैल्प की स्किन में तेल फंस सकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा रहता है.

बच्चों के सिर की मालिश करते समय इन बातों का रखें ध्यान   1. बच्चों के स्कैल्प पर मसाज करते समय ज्यादा दबाव न डालें. 2. मालिश करते समय शिशु के सिर को अपने हाथों से पकड़कर रखें. 3. स्कैल्प मसाज के लिए किसी तरह का तेल यूज करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें. 4. स्कैल्प की मालिश करते समय इस हिस्से पर अधिक दबाव डालने से बचें.

बच्चों के सिर की मालिश करते समय इन बातों का रखें ध्यान 1. बच्चों के स्कैल्प पर मसाज करते समय ज्यादा दबाव न डालें. 2. मालिश करते समय शिशु के सिर को अपने हाथों से पकड़कर रखें. 3. स्कैल्प मसाज के लिए किसी तरह का तेल यूज करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें. 4. स्कैल्प की मालिश करते समय इस हिस्से पर अधिक दबाव डालने से बचें.

Published at : 27 Feb 2025 06:48 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com