Share Market: शेयर बाजार में निवेशकों के ₹3.5 लाख करोड़ डूबे, निफ्टी लगातार 7वें दिन लाल निशान में बंद – share market today investors loses over 3 5 lakh crore in a day as nifty ends in red for 7th starigt day

Share Market Today: शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी आज 27 फरवरी को लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ लगातार 7वें दिन लाल निशान में रहा। वहीं सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.97 और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.09 फीसदी तक टूट गए। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब हए। आज के कारोबार के दौरान इंडस्ट्रियल, रियल्टी, ऑटो और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर RBI के ऐलानों के चलते फाइनेंशियल शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 10.31 अंक या 0.014 फीसदी की बढ़त के साथ 74,612.43 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 2.50 अंक या 0.011 फीसदी गिरकर 22,545.05 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹3.57 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 27 फरवरी को घटकर 392.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 25 फरवरी को 396.48 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) के शेयरों में 2.59 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), सन फार्मा (Sun Pharma), जोमैटो (Zomato) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 1.17 फीसदी से लेकर 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का शेयर 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 1 फीसदी से लेकर 2.05% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex169f

3,030 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,072 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 943 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 3,030 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 99 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 52 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 466 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex169

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! इन 16 शेयरों में अब नहीं होगी F&O ट्रेडिंग, कल 28 फरवरी से हो जाएंगे बाहर

Read More at hindi.moneycontrol.com