Raw Milk for Face Benefits : कच्चे दूध में बड़ी ताकत होती है. पुराने जमाने से ही इसका इस्तेमाल चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में किया जाता था. लेकिन अब बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जो खूबसूरती बढा़ने का दावा करते हैं. महिलाएं इनमें से कई तरीकों को आजमाती है. ये चीजें महंगी तो होती ही हैं, कई बार नुकसानदायक भी हो सकती है. इनसे बचने के लिए घरेलू उपाय का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में कच्चे दूध (Raw Milk) की अहमियत बढ़ जाती है लेकिन सवाल ुठता है कि क्या सचमुच कच्चा दूध पीने से चेहरे पर निखार आता है. आइए जानते हैं इसका जवाब…
कच्चा दूध कितना फायदेमंद
कच्चा दूध चेहरे के लिए कितना फायदेमंद
1. कच्चे दूध में नमक मिलाकर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है.
2. कच्चे दूध में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स और सैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जिसे चेहरे पर लगाने से बढ़ती उम्र का असर नजर नहीं आता और चेहरा जवां बना रहता है.
3. कच्चे दूध में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे ताकतवर पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे की नमी बनाए रखने में मदद करते हैं. इसे रोजाना चेहरे पर लगा सकते हैं.
4. आंखों में जलन होने पर कच्चे दूध में कॉटन को भिगोकर कुछ देर आंखों पर रख लें. इससे जलन दूर होगी.
5. कच्चे दूध को फटे होंठों पर लगाने से फायदा मिलता है.
6. टोनर के तौर पर कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कॉटन पैड में कच्चा दूध लेकर चेहरे पर अप्लाई करें.
7. क्लिंजर के तौर पर भी कच्चा दूध उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
क्या कच्चा दूध पीने से चेहरे पर निखार आता है
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चा दूध पीने से त्वचा की सेहत में सुधार हो सकता है, लेकिन इसका सीधा संबंध चेहरे पर निखार आने से नहीं है. त्वचा की सेहत में सुधार करने के लिए हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज करना जरूरी है. हालांकि, कच्चा दूध पीने से स्किन की चमक बढ़ सकती है, स्किन प्रॉब्लम्स जैसे- मुंहासे, दाग-धब्बे कम हो सकते हैं और स्किन खिली-खिली रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Read More at www.abplive.com