UltraTech Cement Shares: अब वायर और केबल भी बेचेगी अल्ट्राटेक सीमेंट, शेयर 4% टूटा, क्या यह है खरीदने का सही मौका? – ultratech cement to enter wires and cables segment stock price cracks 4 percent should you buy the shares

UltraTech Cement Shares: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट अब वायर और केबल बिजनेस में भी उतरने जा रही है। कंपनी के इस ऐलान के बाद आज 27 फरवरी को इसके शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक टूट गए। हालांकि ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि इस ऐलान के बाद अल्ट्राटेक के शेयरों में आने वाले दिनों में 21% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इस कदम से पॉलीकैब (Polycab), हैवेल्स (Havells), केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) जैसी मौजूदा वायर और केबल कंपनियों पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और सिटी दोनों ने UltraTech के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। जेफरीज ने 13,265 रुपये और सिटी ने इसे 13,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से क्रमशः 21.1% और 19.6% की तेजी का अनुमान है।

Citi का मानना है कि यह कदम UltraTech की ‘comprehensive building solutions’ रणनीति का हिस्सा है, लेकिन यह कंपनी की सीमेंट सेक्टर में विशुद्ध स्थिति को प्रभावित कर सकता है।

वहीं जेफरीज ने कहा कि UltraTech के इस कदम की बाजार में उम्मीद नहीं थी और यह कंपनी के सालाना कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) का 10% है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर में किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए।

सुबह 9.16 बजे, अल्ट्राटेक के शेयर एनएसई पर 3.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,552.85 रुपये पर कारोबार कर थे। दूसरी तरफ, केईआई इंडस्ट्रीज और पॉलीकैब इंडिया जैसी केबल कंपनियों शेयरों में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा।

गुजरात में प्लांट लगाने की योजना

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी UltraTech Cement ने बताया कि वो गुजरात के भरूच में वायर और केबल का प्लांट लगाएगी। कंपनी इस प्रोजेक्ट पर ₹1,800 करोड़ खर्च करेगी, जिसे आंतरिक फंडिंग और लोन के मिश्रण से पूरा किया जाएगा। यह प्लांट दिसंबर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है।

UltraTech के शेयरों की स्थिति

UltraTech के शेयरों में पहले पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही थी। मंगलवार 25 फरवरी को यह शेयर एनएसई पर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ ₹10,950 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। आज सातवें दिन भी शेयर लाल निशान में है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक में 10.04% की बढ़त देखी गई है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, अल्ट्राटेक सीमेंट को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 34 ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है। वहीं 5 एनालिस्ट्स ने इसे ‘HOLD’ की रेटिंग दी है, जबकि 3 ने ‘SELL’ रेटिंग दी है। UltraTech का नेट डेट ₹16,200 करोड़ है और इसका EBITDA-टू-डेट रेशियो 1.2x है।

यह भी पढ़ें- Bharti Airtel share Price पर आज बाजार का होगा फोकस, कंपनी ने टाटा ग्रुप के DTH बिजनेस के मर्जर की चर्चा पर लगाई मुहर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com