IUML Praise Shashi Tharoor: केरल में कांग्रेस के भीतर कथित तौर पर अलग-थलग पड़ गए शशि थरूर की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने सराहना की. कोझिकोड़ में सराहना करते हुए IUML ने शशि थरूर को एक प्रभावी चुनाव प्रचारक करार दिया. IUMLने इस बात पर जोर दिया कि थरूर का योगदान केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) यूडीएफ के लिए मूल्यवान होगा.
आईयूएमएल प्रमुख पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल ने यहां एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि शशि थरूर अभी भी कांग्रेसी हैं. थरूर एक प्रभावी चुनाव प्रचारक हैं और यूडीएफ उनका उपयोग कर सकता है. वह यूडीएफ और इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. वह भारत में एक प्रमुख राजनीतिक नेता भी हैं. उनका भाषण सुनने के लिए काफी संख्या में लोग जुटते हैं.’’
UDF को मजबूत करने पर दिया जोर
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के भीतर कथित खींचतान के बीच थंगल ने चुनावों के नजदीक आने पर यूडीएफ की एकता और स्थिरता को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. थरूर के मुद्दे पर थंगल का बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस से अपनी केरल इकाई में नेतृत्व संबंधी किसी भी आंतरिक विवाद को सुलझाने का आग्रह किया था.
शशि थरूर के इंटरव्यू के बाद बोले थंगल
थंगल का यह बयान कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य की ओर से हाल में एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार के कारण छिड़ी राजनीतिक बहस के बाद आया है. साक्षात्कार में थरूर ने पार्टी की केरल इकाई में नेता की अनुपस्थिति को रेखांकित किया और गैर-पारंपरिक मतदाताओं के बीच अपनी अपील का हवाला देते हुए खुद को एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में पेश किया.
यह भी पढ़ें – सैम पित्रोदा को शिक्षा मंत्रालय की वॉर्निंग, ‘दोबारा IIIT की इमेज खराब करने की कोशिश की तो…’
Read More at www.abplive.com