Budh gochar 2025 in meen mercury transit making laxmi narayan rajyog these zodiac will be rich

Budh Gochar 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध को शुभ ग्रह माना गया है. अगर कुंडली में बुध मजबूत हुए तो जातक को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है. साथ ही शुभ काम भी सफल होते हैं. फाल्गुन अमावस्या (Falgun Amavasya 2025) पर आज 27 फरवरी को बुध कुंभ राशि की यात्रा समाप्त कर मीन राशि में गोचर करेंगे.

मीन राशि के स्वामी गुरु हैं, जिसके साथ बुध की मित्रता है. मित्र की राशि मीन में बुध की स्थिति अधिकतर शुभ प्रभावशाली और मजबूत मानी जाती है. इसलिए मीन राशि में गोचर कर बुध कई राशियों को शुभ फल भी देते हैं.

बुध-शुक्र की युति बनाएगी लक्ष्मी-नारायण योग

बुध आज 27 फरवरी 2025 को मीन राशि में गोचर करेंगे और 7 मई 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. मीन राशि में बुध के गोचर से लक्ष्मी नारायण राजयोग (Laxmi Narayan Rajyog) का निर्माण होगा. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि, मीन राशि में जब गुरु और बुध दोनों उपस्थित रहते हैं तो इससे लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होता है. आज बुध गोचर के बाद बनने वाले इस योग का लाभ मिथुन और कुंभ समेत कई राशियों को मिलने वाला है. इनके जीवन में धन की वर्षा होगी और किन्हें मिलेगा किस्मत का साथ.

बुध गोचर के बाद खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत

  • मिथुन राशि (Gemini): बुध आपकी राशि से करियर और कारोबार स्थान पर गोचर करेंगे, जिससे नौकरी-व्यवसाय के लिए अच्छे समय की शुरुआत होगी. बेरोजगारों के नौकरी की तलाश पूरी होगी. वहीं रोजी रोजगार वालों को उन्नति होगी. इस दौरान कमाई में भी बढ़ोतरी होगी और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
  • कर्क राशि (Cancer): लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण आपकी राशि के लिए भी भाग्यशाली रहेगा. बुध और शुक्र आपकी राशि से भाग्य स्थान में यह शुभ योग बनाएंगे, जोकि किस्मत चमकाने वाला रहेगा. इस समय नौकरी-व्यापार के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में भी उन्नति होगी और देश-विदेश की यात्रा के योग बनेंगे.
  • कुंभ राशि (Aquarius): बुध-शुक्र की युति आपकी राशि से धन भाव पर बनेगी. ऐसे में इस समय आकस्मिक धन का लाभ तो होगा ही साथ ही आय के अलग-अलग स्रोत भी सामने आएंगे. रुका हुआ धन भी इस समय प्राप्त हो सकता है. ऐसे में यह समय धन संकट को दूर करने वाला साबित होगा.

ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: मीन राशि में मार्च से पहले तीन ग्रहों की युति, इन लोगों को मिल सकती है गुड़ न्यूज

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com