Israel-Hamas War: हमास लौटाएगा 4 मुर्दा बंधक, बदले में इजरायल को छोड़ना होगा सैकड़ों जिंदा फिलिस्तीनी

इजरायल-हमास युद्ध।

Image Source : AP
इजरायल-हमास युद्ध।

येरूशलम: हमास और इजरायल के बीच गाजा युद्ध विराम को लेकर हुई डील के करीब 40 दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों पक्षों ने ज्यादातर बंधकों और कैदियों की अदला-बदली कर ली है। अब हमास बृहस्पतिवार को सैकड़ों फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इजराइल को उसके चार बंधकों के शव सौंपेगा।

फिलस्तीनी चरमपंथी समूह ने गाजा पट्टी में युद्ध रोकने के लिए इजरायल के साथ हुए संघर्ष-विराम समझौते के पहले चरण की समाप्ति से कुछ दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की। इजरायल ने शनिवार से लगभग 600 फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई टाल दी है। उसने हमास पर बंधकों की रिहाई के दौरान उनके साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है।

हमास ने लगाया समझौते के उल्लंघन का आरोप

हमास ने कहा कि कैदियों की रिहाई में देरी संघर्ष-विराम समझौते का “गंभीर उल्लंघन” है और जब तक फिलस्तीनियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक दूसरे चरण पर बातचीत संभव नहीं है। हमास के प्रवक्ता अब्दुल लतीफ अल-कानू ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बुधवार को कहा कि समूह बृहस्पतिवार को इजरायल को चार बंधकों के शव सौंपेगा। इससे पहले इजरायल ने हमास पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था। इजरायल उस वक्त आग बबूला हो गया था, जब उसके 4 बंधकों के शव हमास ने सौंपे थे। (एपी) 

 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in