इंडिया के टॉप 5 प्राइवेट बैंकों में शामिल होगा Federal Bank, सीईओ केवीएस मणियन ने बताया पूरा प्लान – federal bank will one of the biggest top five private bank of india ceo kvs manian reveals future plan

फेडरल बैंक बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है। बैंक के एमडी और सीईओ केवीएस मणियन ने फेडरल बैंक के लिए बड़ा लक्ष्य तय किया है। वह फेडरल बैंक को इंडिया के टॉप 5 प्राइवेट बैंकों में शामिल कराना चाहते हैं। फेडरल बैंक का बिजनेस ज्यादातर दक्षिण भारत खासकर केरल में केंद्रित रहा है। अब बैंक ने अपना भौगोलिक दायरा बढ़ाने का प्लान बनाया है। इससे बैंक के ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। डिपॉजिट बढ़ेगा और ज्यादा मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी। फेडरल बैंक प्रतिद्वंद्वी बैंकों को कड़ा टक्कर देने के लिए अपने कामकाज को डिजिटल बनाने पर फोकस कर रहा है।

3 साल में टॉप प्राइवेट बैंकों में से एक होगा फेडरल बैंक

केवीएस मणियन ने एनुअल इनवेस्टर्स डे के मौके पर एनालिस्ट और इनवेस्टर्स को बैंक के प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह फेडरल बैंक को इंडिया के टॉप 5 प्राइवेट बैंकों में शामिल कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने तीन साल का टारगेट तय किया है। अभी फेडरल बैंक इंडिया के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में 9वें पायदान पर है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फेडरल बैंक ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों रास्तों का इस्तेमाल करेगा।

इन सेगमेंट पर बढ़ सकता है फोकस

मणियन ने पिछले साल फेडरल बैंक की जिम्मेदारी संभाली थी। इससे पहले वह कोटक महिंद्रा बैंक में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर थे। फेडरल बैंक कारोबार के विस्तार के लिए होलसेल बैंकिंग, मिड मार्केट कॉर्पोरेट लेंडिंग, कमर्शियल व्हीकल्स, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) और एफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस पर फोकस बढ़ा सकता है। पहले भी बैंक ने माइक्रोफाइनेंस और एफोर्डेबल हाउसिंग जैसे सेगमेंट पर फोकस बढ़ाने के लिए अधिग्रहण की कोशिश की है। लेकिन ये डील्स अब तक पूरे नहीं हो सके हैं।

बैंक का डिपॉजिट बेस शानदार

इनवेस्टमेंट बैंकिंग में मणियन की अच्छी पैठ को देखते हुए इस बार फेडरल बैंक की यह कोशिश सफल रहने की उम्मीद है। एक्सिस कैपिटल और एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि फेडरल बैंक बड़े प्राइवेट बैंकों को टक्कर देने की स्थिति में है। लेकिन, वह अपने प्लान को किस तरह से लागू करता है, यह मायने रखता है। फेडरल बैंक की लोन बुक 2.2 लाख करोड़ रुपये की है। इसका डिपॉजिट बेस 2.7 लाख करोड़ रुपये है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि बैंक के शानदार डिपॉजिट बेस और अंडरराइटिंग क्षमता को देखते हुए इसे टॉप प्राइवेट बैंक बनने में दिक्कत नहीं आएगी।

बीते एक साल में शेयरों ने दिया अच्छा रिटर्न

Federal Bank के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। बीते एक साल में इस स्टॉक का रिटर्न 17.62 फीसदी रहा है। यह इस दौरान निफ्टी बैंक के रिटर्न से काफी ज्यादा है। निफ्टी बैंक का रिटर्न इस दौरान सिर्फ 4.36 फीसदी रहा है। 25 फरवरी को फेडरल बैंक का स्टॉक 178 रुपये पर बंद हुआ था।

Read More at hindi.moneycontrol.com