सचिन तेंदुलकर
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर पुराने अंदाज में नजर आए। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम इंडिया मास्टर्स को शानदार जीत दिलाई। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग यानी IML 2025 के तीसरे मैच में सचिन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी।
सचिन का दिखा पुराना अवतार
कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड मास्टर्स के गेंदबाज क्रिस शॉफील्ड की गेंद पर आउट होने से पहले पांच चौके और एक छक्का लगाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया। सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 34 रन की पारी खेली। सचिन को गुरकीरत सिंह का जबरदस्त साथ मिला। गुरकीरत ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ा और इंडिया मास्टर्स को 12 ओवर के भीतर ही जीत दिला दी। गुरकीरत ने 35 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 63 रन बनाए। युवराज सिंह 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे और इस तरह इंडिया मास्टर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इंडिया मास्टर्स की धमाकेदार जीत
इससे पहले सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स टीम ने इंग्लैंड मास्टर्स को 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन के स्कोर पर रोक दिया। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने तीन जबकि तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन और बाएं हाथ के स्पिनर पवन ने दो-दो विकेट झटके। इंग्लैंड की ओर से डैरेन मैडी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। टिम एम्ब्रोस ने 23 रनों का योगदान दिया।
टॉप पर सचिन की टीम
गौरतलब हैं कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का 22 फरवरी को आगाज हुआ था। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें इंडिया मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, साउथ अफ्रीका मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम शामिल हैं। इंडिया मास्टर्स लगातार 2 मैचों जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स अपना पहला मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पायदान पर है। इन दोनों टीमों के अलावा बाकी की चारों टीमों का अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रायपुर में 16 मार्च को खेला जाएगा।
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in