Gold Rate Today: ग्लोबल बाजारों में बढ़ती अस्थिरता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसलों के बीच सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. भारतीय बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 34 रुपए बढ़कर 86,218 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 311 रुपए की उछाल के साथ 95,400 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
सोने ने बनया नया रिकॉर्ड
अमेरिका में स्पॉट गोल्ड ने एक नया शिखर छू लिया है और यह $2,955 के पार पहुंच गया. यह इस साल 11वीं बार है जब सोने ने नया हाई बनाया है. इस बढ़त के पीछे मुख्य कारणों में आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई बढ़ने की आशंका और ग्लोबल मार्केट में सोने की मांग में इजाफा शामिल है. इसके अलावा, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) SPDR गोल्ड ट्रस्ट में होल्डिंग 18 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 12% की बढ़त दर्ज की गई है, जो निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाता है.
ट्रंप के टैरिफ का दिखा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अगले महीने से मेक्सिको और कनाडा से आने वाले आयात पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि टैरिफ तय समय पर ही लागू होगा और इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं होगी. ट्रंप के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि इससे अमेरिका में महंगाई दर बढ़ सकती है और ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हो सकती है.
टैरिफ वॉर के कारण निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है और इसी वजह से निवेशक सुरक्षित माने जाने वाले सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं. विश्लेषकों का मानना है कि यदि टैरिफ वॉर और बढ़ता है, तो सोने की कीमतें आने वाले महीनों में और अधिक चढ़ सकती हैं.
घरेलू बाजार में सोने-चांदी का हाल
भारतीय बाजार में भी सोने की कीमतें लगातार मजबूती दिखा रही हैं. घरेलू स्तर पर सोने का भाव 86,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया है, जो निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है. इसी तरह, चांदी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं और यह 95,400 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर वैश्विक बाजारों में महंगाई बढ़ती है और टैरिफ वॉर और तेज होता है, तो सोने और चांदी में आगे भी मजबूती देखी जा सकती है. निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे बाजार की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए अपने निवेश को संतुलित करें और सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों पर ध्यान दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com