Former India captain Sourav Ganguly accident escapes unhurt after collision on road latest sports news

Sourav Ganguly Accident: पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, गनीमत रही कि सौरव गांगुली को कोई चोट नहीं आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वह बर्धमान में एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि एक लॉरी के अचानक उनकी कार से आगे निकलने की वजह से यह हादसा हुआ. पूर्व भारतीय कप्तान कोई चोट नहीं आई, लेकिन गांगुली के काफिले की दो कारों को मामूली नुकसान की खबर है. 

कैसे हुआ यह हादसा?

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सौरव गांगुली की कार दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी और दंतनपुर में यह हादसा हुआ. कहा जा रहा है कि दंतनपुर के पास एक लॉरी गांगुली के काफिले से अचानक आगे निकल गई, जिससे कार चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे एक चेन रिएक्शन हुआ. इस दौरान गांगुली के वाहन के पीछे की कारें एक-दूसरे से टकरा गईं और उनमें से एक गांगुली की कार से टकरा गई. वहीं, इस बाबत पुलिस का कहना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का काफिला पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

बर्धमान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे सौरव गांगुली

संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बर्धमान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे. लेकिन दंतनपुर में यह हादसा हो गया. हालांकि, इसके बावजूद सौरव गांगुली बाद में कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान  उन्होंने कार्यक्रम में छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत की और भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक- टॉप-5 में कितने भारतीय

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच खिताब

Read More at www.abplive.com