IND vs BAN Champions Trophy 2025 Match Live: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत आज 20 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से होने वाली है। वहीं, मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
पढ़ें :- IND vs BAN TOSS: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी; चेक करें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, इस मैच में टॉस हारते ही भारत के नाम लगातार 11 बार टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है। भारत अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से लगातार 11 टॉस हार चुका है। यह वनडे मैचों में किसी टीम द्वारा टॉस हारने का यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, नीदरलैंड के साथ जिसने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे।
टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है इसलिए हम रन बनाना चाहेंगे। हमने आज अच्छा क्रिकेट खेला है और लड़के आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हमारे पास तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं पहले फील्डिंग करता। हमने कुछ साल पहले यहां खेला है इसलिए हमें लगा कि गेंद लाइट्स में बेहतर आती है। सब कुछ अच्छा लग रहा है। हर कोई फिट है और खेलने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे।
भारत बनाम बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन
पढ़ें :- IND vs BAN CT 2025 Match: आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की बांग्लादेश से होगी भिड़ंत; जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
Read More at hindi.pardaphash.com