बिना पानी के भी जिंदा रह सकते हैं ये पौधे, सालों साल नहीं सूखते, बालकनी में आसानी से लगा सकते हैं Plant

बिना पानी के लंबा चलने वाले पौधे

Image Source : SOCIAL
बिना पानी के लंबा चलने वाले पौधे

घर में जब तक पौधे न लगे हों रौनक अधूरी रहती है। टैरेस गार्डन से लेकर बालकनी गार्डन तक में लोग कई तरह के पौधे लगाकर रखते हैं। हालांकि सही देखभाल न हो पाने के कारण पौधे बहुत जल्दी सूख जाते हैं। कई बार लोग कहीं घूमने या फिर काम के सिलसिले में हफ्तों घर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में बिना पानी के पौधे सूखकर मर जाते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जिनको बिना पानी के लंबे समय तक जिंदा रखा जा सकता है। इन पौधों में बहुत कम पानी की जरूरत होती है और सालों साल आसानी से चलते हैं।

कम पानी में लंबा चलते हैं ये पौधे

  1. स्नेक प्लांट (Sansevieria)- स्नेक प्लांट को मदर इन लॉ टंग और संसेविया के नाम से जानते हैं। ये पौधा रात के वक्त ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध करता है। स्नेक प्लांट को बहुत कम पानी की जरूरत होती है। इस प्लांट में लंबे समय तक पानी न डालने पर भी ये जिंदा रहता है। 

  2. रबर प्लांट (Rubber Plant)- ये पौधा भी बहुत कम पानी मांगता है। रबर प्लांट घर की हवा को शुद्ध करने का काम करता है और हवा में मौजूद निकारक गैसों को सोख लेता है। रबर प्लांट काफी ऑक्सीजन छोड़ता है। आप इसे घर के अंदर आसानी से लगा सकते हैं। बहुत कम पानी में ये पौधा ग्रो करता है।

  3. एलोवेरा (Aloe vera)- बिना पानी के लंबे समय तक जिंदा होने वाले पौधों की लिस्ट में एलोवेरा भी शामिल है। एलोवेरा को बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है। आप इसे आसानी से घर में लगा सकते हैं। सालों साल आसानी से एलोवेरा बढ़ता जाता है।

  4. जेड प्लांट (Jade Plant)- इस पौधे को ‘मनी ट्री’ भी कहते हैं। इसे घर के लिए लकी प्लांट माना जाता है। बिना पानी के ये पौधा कई दिनों तक जीवित रह सकता है। जेड प्लांट को कटिंग से बहुत ही आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

  5. सागो पाम (Sago Palm)- बहुत कम पानी में होने वाला ये पौधा दिखने में अच्छा लगता है। सागो पाम को काफी कम देखभाल की जरूरत होती है। आप इसे धूप वाली जगह पर लगा सकते हैं। मिट्टी के अच्छी तरह से सूखने के बाद ही पौधे में पानी डालना होता है।

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in