प्रोमोटरों की तरफ से फिर खरीदारी शुरू होना एक शुभ संकेत, बैंकिंग और कंजम्पशन शेयर भरेंगे उड़ान -पराग ठक्कर – promoters resuming buying is a good sign banking and consumption stocks will take off – parag thakkar

Parag Thakkar Stock Picks : बाजार में पिछले तीन चार दिनों से अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार में थोड़ी सी स्थिरता भी आई है। लेकिन यूएस प्रेसीडेंट के टैरिफ को लेकर रोज आ रहे बयान बाजार की मूड खराब कर रहे हैं। अब उन्होंने फार्मा को टारगेट किया है। सेमीकंडर को लेकर भी उनका बयान आया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए और मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि बाजार ने ट्रंप टैरिफ के चक्कर में बजट में खपत बढ़ाने के लिए की गई अच्छी घोषणाओं और आरबीई की सिस्टम में नकदी डालने की कोशिश को इग्नोर कर दिया था।

दिसंबर से सरकारी कैपेक्स हो रही बढ़त

दिसंबर से सरकारी कैपेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही। आरबीआई नकदी डाल रहा है। इसके अलावा अब प्रोमोटरों की तरफ से भी काफी खरीदारी देखने को मिल रही है। टीवीएस मोटर से अपनी खुद की ग्रुप कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन के शेयर खरीदे हैं। पराग के बताया कि ये शेयर उनके भी पोर्टफोलियो में है। इससी तरह जिंदल स्टील और पावर के प्रोमोटर ने भी अपनी कंपनी में काफी शेयर खरीदे हैं। केमिल सेक्टर में कल दीपक नाइट्राइट के प्रमोटर की तरफ से भी खरीदारी हुई थी।

बैंकिंग और कंजम्पशन थीम काफी अच्छी

पराग का कहना है कि आगे के लिए बैंकिंग और कंजम्पशन थीम काफी अच्छी लग रही है। कंजम्पशन में टीवीएस मोटर, हिन्दुस्तान लीवर और पिडीलाइट के शेयर बहुत अच्छे लग रहे हैं। बैंकिंग में फेडलर बैंक पराग को बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है।

प्रोटरों द्वारा फिर से खरीदारी शुरू करना एक अच्छा संकेत

उन्होंने आगे कहा कि प्रोटरों द्वारा फिर से खरीदारी शुरू करना एक अच्छा संकेत है। अब तमाम प्रोमेटरों को भी लग रहा है कि काफी करेक्शन के बाद अब उनकी कंपनी के शेयर खरीदारी के लायक दिख रहे हैं। बाजार का बॉटम तो कोई तय नहीं कर सकता है लेकिन प्रोमोटरों के बाजार में लौटने से हमें लग रहा है कि अब हम बॉटम के करीब हैं।

23400 के ऊपर निकलने पर निफ्टी में 24000 का स्तर मुमकिन, ये 5 शेयर चमका सकते हैं आपकी किस्मत

अब वैल्यूशन काफी अच्छे स्तर पर

पराग ने आगे कहा कि देश के मैक्रो आंकड़े काफी अच्छी स्थिति में है। बाजार से जुड़े दूसरे बुनियादी फैक्टर भी अच्छी स्थिति में हैं। सिर्फ ट्रंप बीच-बीच में अफरातफरी फैला रहे हैं। लेकिन इसके चलते आए करेक्शन के चलते अब वैल्यूशन काफी अच्छे स्तर पर आ गए हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com