mangal margi 2025 the cause of anger and war is moving into Gemini know rashifal mesh to meen

Mangal Margi 2025: मंगल मार्गी हो रहा है. मिथुन राशि में मंगल सीधी चाल चलने जा रहा है. एकादशी की तिथि को मंगल वक्री से मार्गी हो रहा है. 24 फरवरी 2025 को मिथुन राशि में मंगल मार्गी होकर सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है, आपकी राशि पर इसका क्या असर होगा, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास से आइए जानते हैं मंगल मार्गी का राशिफल-

  • मेष राशि
    किसी संबंधी अथवा मित्र से भी अशुभ समाचार प्राप्ति के योग. भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय हानिप्रद रहेगा सावधान रहें. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. दुर्घटना से भी बचें. 
  • वृषभ राशि
    आय के साधन बढ़ेंगे. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद हो सकता है. उच्चाधिकारियों से भी संबंध बिगड़ने न दें. 
  • मिथुन राशि
    रोजगार की दिशा में किए गए सभी प्रयास सार्थक रहेंगे. आय के साधन बढ़ेंगे और रुका हुआ धन भी आएगा. जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा. वाहन खरीदने का भी योग. 
  • कर्क राशि
    साहस और पराक्रम की वृद्धि तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी. धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा. 
  • सिंह राशि
    मंगल का गोचर काफी मिलाजुला फल प्रदान करेगा. स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ सकती है. पैर में भी चोट लगने अथवा छोटे-मोटे ऑपरेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. 
  • कन्या राशि
    विवाह संबंधित मामलों में भी थोड़ा विलंब हो सकता है. ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें. कार्य व्यापार की दृष्टि से समय बेहतर रहेगा. परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे. 
  • तुला राशि
    स्वास्थ्य पर तो विपरीत प्रभाव पड़ेगा. किन्तु झगड़े विवाद अथवा कोर्ट कचहरी के मामलों का निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत. संबंधी अथवा मित्र के द्वारा अशुभ समाचार प्राप्ति के भी योग. 
  • वृश्चिक राशि
    शिक्षा प्रतियोगिता की दृष्टि से बेहतरीन रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय वरदान की तरह है इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए पूरी तन्मयता से लग जाएं. संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी. 
  • धनु राशि
    मंगल का गोचर किसी ना किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति तो दे सकता है. किंतु मकान वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है. परिवार में अलगाववाद की स्थिति न उत्पन्न होने दें. 
  • मकर राशि
    कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से गोचर अच्छे फलदायक रहेगा. विदेशी मित्रों अथवा संबंधियों से सहयोग बढ़ेगा. 
  • कुंभ राशि
    आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रूका हुआ धन भी आएगा किंतु पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें, रक्त एवं नेत्र संबंधी विकार से बचें. 
  • मीन राशि
    नई ऊर्जा शक्ति का संचार हो जाएगा. अपने कुशल नेतृत्व के बल पर कठिन से कठिन हालात को भी नियंत्रित करने में सफल रहेंगे. केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से जुड़े हुए कार्यों का निपटारा होगा.

यह भी पढ़ें- Mangal Margi 2025: मंगल मार्गी से मिल रहे डरावने संकेत, मिथुन राशि में 80 दिन बाद चलेंगे सीधी चाल

Read More at www.abplive.com