मुजफ्फरनगर: लड्डू लेने भेजे पति को झांसा देकर गायब हुई पत्नी, फोन पर बोली- ‘अपनी जिंदगी संवार लो’, तलाश जारी

मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक पति अपनी पत्नी और ढाई महीने के बेटे के साथ शिव चौक पर पहुंचा, लेकिन जैसे ही वो बीवी के कहने पर लड्डू खरीदने के लिए निकला, उसके बाद जो हुआ वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था।

रविवार का दिन था, दोपहर के क़रीब दो बज रहे होंगे; जब अक्षय सैनी अपनी पत्नी वर्षा सैनी और ढाई महीने के बेटे के साथ मुज़फ़्फ़रनगर के शिव चौक पहुंचे थे। बीवी वर्षा ने शिव मूर्ति पर सवा किलो लड्डू चढ़ाने की इच्छा पत्नी ने जताई, तो अक्षय ने उसे और बच्चे को वहीं खड़ा कर लड्डू लाने के चला गया। जैसे ही वह लड्डू लेकर वापस लौटा तो देखा कि न तो उसकी पत्नी और न ही उसका बच्चा कहीं दिखाई दिया। परेशान अक्षय ने घंटों तक उन्हें ढूंढा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

अक्षय ने कई बार अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। लगातार प्रयास करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। इस निराशा के बीच अक्षय ने पुलिस की मदद ली और पत्नी-बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

काफी देर बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दिखा कि वर्षा सैनी गोद में लिए बच्चे के साथ शिव चौक से मीनाक्षी चौक की दिशा में पैदल जाती हुई दिखाई दीं। यह देखकर पुलिस और अक्षय दोनों चौंक गए।

इसी बीच, देर शाम एक अनजान नंबर से कॉल आई, जो वर्षा सैनी ने की थी। पति अक्षय को कॉल पर उसने कहा, “मेरी वजह से तुम्हारी ज़िन्दगी खराब हो गई थी, अब तुम इसे संवार लो।” यह सुनकर अक्षय और पुलिस दोनों हैरान रह गए।

पुलिस ने बैक कॉल किया तो पता चला कि यह कॉल गाजियाबाद के पुराने बस स्टैंड से की गई थी। जिस नम्बर से कॉल की गई थी। जिससे वर्षा ने एक कॉल करने के लिए हेल्प के तौर पर लिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए और जांच शुरू की।

अक्षय सैनी ने बताया कि उनकी शादी मार्च 2024 में हुई थी। वो छपार थाना इलाके के सिसौना गांव का रहने वाला है, जबकि उसकी बीवी मेरठ के परतापुर थाना इलाके के मोहद्दीनपुर की रहने वाली है। पीड़ित ने ये भी बताया कि उन दोनों के संबंध शादी के वक्त से ही मधुर नहीं है।

पीड़ित पति अक्षय का कहना है कि वर्षा अपने मायके भी नहीं पहुंची है। कॉल पर ससुराल वालों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर से भी वर्षा को तलाश कर रहे हैं।

Read More at www.asbnewsindia.com