Watch: क्रैश लैंडिंग के बाद कैसे पलट गया था विमान? इनसाइड वीडियो ने रिवील किया

Plane Crash in Toronto Inside Video: कनाडा के टोरंटो में पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग के बाद विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान पलट गया तो सीटें भी रिवर्स हो गईं। सीटों पर बैठे लोग भी उलटे हुए हैं। गनीमत रही कि सीट बेल्ट बंधी थीं, क्योंकि लैंडिंग हो रही थी। अगर विमान आसमान से नीचे गिरता, जब पैसेंजर बिना सीट बेल्ट के और आराम की स्थिति में होते हैं तो सभी पैसेंजर्स मारे जाते, लेकिन यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि क्रैश लैंडिंग और विमान में आग लगने के बाद भी उसमें सवार 80 लोगों की जान बच गई। सभी को मामूली चोटें लगीं। ऐसे में जहां विमान हादसा होने का कारण बर्फीली हवाएं रहीं, वहीं 80 लोगों की जान भी इसी बर्फ के कारण बची, क्योंकि ठंडी बर्फ ने आग को ज्यादा भड़कने नहीं दिया, जिस वजह से विमान में किसी तरह का धमाका नहीं हुआ।

 

—विज्ञापन—

 

Current Version

Feb 19, 2025 07:02

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com