Why Tesla owner Elon Musk is a fan of Genghis Khan, revealed on social media

Elon Musk: स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क चंगेज खान को पसंद करते हैं. चंगेज खान की तरह मस्क भी जीतने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिक कार के मार्केट से लेकर राजनीति में अपनी अलग पहचान हैं.

दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क भी चंगेज खान की तरह ज्यादा से ज्यादा बच्चों की परवरिश को लेकर मुखर रहे हैं. चंगेज खान सैकड़ों बच्चों का पिता था. इसके अलावा उसके डीएनए की छाप 16 मिलियन जीवित वंशजों में है. 

चंगेज खान को लेकर कही ये बात 

मस्क पहले ही 12 बच्चों के पिता हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर चंगेज खान को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पता नहीं क्यों लेकिन मुझे इतिहास में चंगेज खान बेहद दिलचस्प लगता है. उनका ये रिएक्शन तब सामने आया है, जब इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वह मस्क के 13वें बच्चे की मां बनाने वाली है. 

सोशल मीडिया पर मस्क और चंगेज खान के बीच तुलना काफी ज्यादा होती रहती है. दोनों ही लोगों ने पूरी दुनिया में अपना नाम का डंका बजाया है और दोनों ही अपने पीछे कई वारिस छोड़ने के लिए जाने जाते हैं.

चंगेज खान के सैकड़ों बच्चे थे

चंगेज खान के एशिया और यूरोप में फैले साम्राज्य में सैकड़ों बच्चे थे. उसने 1206 तक मंगोलिया और साइबेरिया में मंगोल और तुर्किक जनजातियों को एक साथ किया था. इसके बाद उन्होंने अपने साम्राज्य को एशिया और यूरोप तक फैलाया था. उसकी पहली पत्नी बोर्टे से उनके चार बेटे और पांच बेटियां थीं. इसके अलावा अन्य पत्नियों से उसके सैकड़ों बच्चे हुए. कुछ आनुवंशिक अध्ययनों से यह भी पता चला है कि मंगोल साम्राज्य का हिस्सा रहे क्षेत्रों के लगभग 8% पुरुषों में Y-गुणसूत्र लगभग उनके समान ही हैं. 

एलन मस्क हैं 12 बच्चों के पिता

मस्क भी 12 बच्चों के पिता हैं. उनका सबसे छोटा बच्चा पांच महीने का है. हाल में ही इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वह मस्क के सबसे छोटे बच्चे की माँ हैं. मस्क ने क्लेयर के दावों पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके पांच बच्चे हैं, जुड़वां बच्चे विवियन और ग्रिफिन, और तीन बच्चे काई, सैक्सन और डेमियन. संगीतकार ग्रिम्स से उनके तीन बच्चे हैं, एक्स, एक्सा डार्क साइडरेल और टेक्नो मैकेनिकस. मस्क और न्यूरालिंक के कार्यकारी शिवोन ज़िलिस के दो जुड़वां बच्चे हैं, स्ट्राइडर और एज़्योर.

Read More at www.abplive.com