Russia fines Google for a youtube video telling Russian troops ways to surrender

रूस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी टेक कंपनी Google पर भारी जुर्माना लगा दिया है. यह जुर्माना YouTube वीडियोज के कारण लगाया गया है. बता दें कि YouTube का मालिकाना हक गूगल के पास है. यूट्यूब पर मौजूद कुछ वीडियोज में रूसी सैनिकों को सरेंडर करने के तरीके बताए जा रहे थे. रूस की एक अदालत ने इसे गैरकानूनी मानते हुए गूगल पर जुर्माना लगाया है.

गूगल पर लगा इतना जुर्माना

रूस की एक अदालत ने गूगल पर 3.8 मिलियन रुबल (लगभग 36 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. बता दें रूस पिछले कई सालों से टेक कंपनियों से ऐसा कंटेट हटवाते हुए आया है, जो उसे गैरकानूनी लगता है. अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है. भले ही जुर्माने की रकम कम हो, लेकिन कई मौकों पर कंपनियों पर जुर्माना थोपा जा चुका है. गूगल की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रूस पर लग रहे यूट्यूब की डाउनलोड स्पीड कम करने के आरोप

सरकार के आलोचकों का कहना है कि रूस में यूट्यूब की डाउनलोड स्पीड कम की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग सरकार की आलोचना वाला कंटेट न देख पाएं. हालांकि, रूस ने इसका खंडन करते हुए कहा कि यह गूगल की कमी के कारण हो रहा है. गूगल अपने उपकरणों को अपग्रेड नहीं कर रही है, जिसके चलते लोग यूट्यूब पर कंटेट नहीं देख पा रहे.

गूगल को अमेरिकी सरकार का टूल बता चुके पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गूगल को अमेरिकी सरकार का टूल बता चुके हैं. बीते दिसंबर में उन्होंने कहा था कि गूगल अमेरिकी सरकार का एक टूल है और उसे राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

रूस ने गूगल पर लगाया था अब तक का सबसे जुर्माना

पिछले साल नवंबर में रूस ने गूगल पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया था. दरअसल, यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर यूट्यूब ने रूस के सरकारी मीडिया को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया था. इसके जवाब में रूस ने गूगल पर 20 डेसिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया था. यह रकम पूरी दुनिया की GDP से भी ज्यादा थी. अगर दुनिया के पूरे पैसे को मिला लिया जाए, तब भी इतना पैसा इकट्ठा नहीं हो सकता था.

ये भी पढ़ें-

Vivo V50 vs Vivo V40, फीचर्स से लेकर कीमत तक में कितना अंतर, डिटेल से जानें सब कुछ

Read More at www.abplive.com