Nothing Phone (3a), (3a) Pro Price
कीमत की बात करें तो अफवाह है कि भारत में Nothing Phone (3a) की कीमत लगभग 25,000 रुपये से शुरू होगी, जबकि Phone (3a) Pro की कीमत 30,000 रुपये हो सकती है।
Nothing Phone (3a), (3a) Pro Specifications
उम्मीद है कि दोनों मॉडल में कई स्पेसिफिकेशंस समान होंगे। इनमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। फोन IP64 रेटिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस होंगे। कैमरा सेटअप के मामले में इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शामिल होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, असली अंतर तीसरे कैमरे में होगा। पहली बार Nothing एक अलग टेलीफोटो लेंस शामिल कर रहा है, लेकिन दोनों मॉडल में अलग-अलग तरीके से लगाएंगे। Phone (3a) में कथित तौर पर 2x टेलीफोटो कैमरा होगा, जबकि (3a) Pro में सोनी Lytia LYT-600 सेंसर का उपयोग करके ज्यादा कैपेबल 3x ऑप्टिकल जूम कैमरा से लैस होगा। इससे (3a) Pro को जूम शॉट्स और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में बेहतर लाभ मिल सकता है।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⚫
⚫⚫ ⚫ ⠀ ⚫ ⚫— Nothing (@nothing) February 17, 2025
इस बीच नथिंग ने Phone (3a) सीरीज के लिए कैमरा डिजाइन टीज किया। कल एक ट्वीट में कंपनी ने दो अलग-अलग लेआउट एक वर्टिकल सेटअप में और दूसरे एल-साइज पैटर्न में डॉट्स की फोटो शेयर कीं थी। यह साफ नहीं है कि कौन सा डिजाइन Phone (3a) या (3a) Pro का है, लेकिन टीजर से पता चला है कि ये एक जैसे नहीं दिखेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com