S Jaishankar visit Oman capital Muscat to attend the Indian Ocean Conference

S Jaishankar in Muscat visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार (16 फरवरी, 2025) को मस्कट में ओमान के विदेश मंत्री से मुलाकात की. जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान दौरे पर हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मस्कट में ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की.

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज सुबह ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं आठवें हिंद महासागर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करता हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘व्यापार, निवेश और ऊर्जा पर परस्पर सहयोग पर हमने व्यापक चर्चा की.’

पुस्तक का विमोचन
दोनों नेताओं ने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से प्रतीक चिह्न जारी किया. उन्होंने ‘मांडवी टू मस्कट: इंडियन कम्युनिटी एंड शेयर्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड ओमान’ नाम की एक पुस्तक का भी संयुक्त रूप से विमोचन किया.

Pleased to address the inaugural session of 08th Indian Ocean Conference, on our voyage to new horizons of maritime partnership.

A global lifeline, the Indian Ocean region comes together to meet its development, connectivity, maritime and security aspirations.

Highlighted how… pic.twitter.com/sVMBuFKtFG

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 16, 2025

इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन
इंडिया फाउंडेशन की तरफ से ओमान की राजधानी मस्कट में 16-17 फरवरी को इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. राणा भी पहुंची हैं. इस समारोह में 2 दर्जन से अधिक देशों के विदेश मंत्री शिरकत करने पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने मालदीव के विदेश मंत्री, सेशेल्स के गृह मंत्री के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और कतर के मंत्री भी पहुंचे हैं.

क्या है हिंद महासागर सम्मेलन
हिंद महासागर सम्मेलन सुरक्षा और विकास हेतु क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिये हिंद महासागर के देशों का एक प्रमुख मंच है. इसकी प्रक्रिया साल 2016 में शुरू की गई थी. हिंद महासागर सम्मेलन का पहला कार्यक्रम 2016 में सिंगापुर में और पांचवां कार्यक्रम 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़े: 

Indian Deportation: पहले 104 फिर 116 और अब 157… भारतीय प्रवासियों को लेकर US का तीसरा विमान आज अमृतसर में करेगा लैंड

ओमान सरकार का कहना है कि अगस्त 2024 में उनके देश में रह रहे भारतीयों की संख्या करीब 664,783 है.

Read More at www.abplive.com