बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने, शमी-पंत समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए सभी का आत्मविश्वास दोगुना हो चुका है।

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है। इस प्लेइंग इलेवन से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को बाहर बैठा सकते हैं, जबकि युवाओं को खिताब जिताने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर!

Rohit Sharma & Shami

चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में साधारण रहा था। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे खेले थे, जिसमें उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने 15.5 ओवर करवाए थे। इस दौरान उन्होंने 6.56 की इकॉनमी से रन लुटाए और सिर्फ 2 विकेट हासिल करने में सफल रहे। चोट से वापसी कर रहे शमी शुरुआती दोनों वनडे में खराब लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे।

उनके इस प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के अभियान की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों ही तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इन दोनों ने आखिरी वनडे में 2-2 विकेट चटकाए थे।

पंत का कटेगा पत्ता!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है, लेकिन उनका शुरुआती मुकाबले में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि गौतम गंभीर ने भी साफ कर दिया है कि वनडे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी पहली पसंद केएल राहुल हैं, जिनके बाद पंत का इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरुआती दो मैचों में केएल फेल होते हैं तो फिर पंत की एंट्री संभव है, लेकिन इसकी संभावना कम दी दिख रही है क्योंकि केएल ने आखिरी वनडे में 40 रन ठोककर अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की कर ली है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

भारत का फुल स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, फिर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका!

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: RCB ने फाइनली किया नए कप्तान का ऐलान, विराट नहीं बल्कि रजत पाटीदार को सौंपी IPL 2025 में टीम की कमान

Read More at hindi.cricketaddictor.com