Congress Mp Imran Masood talked about questions being raised on India alliance future

INDIA Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद देशभर में इंडिया गठबंधन को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. कई सहयोगी दलों ने कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाए और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है जिसके विपक्षी दलों की एकता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. वहीं इस मामले पर यूपी की सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने देश में इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर बात की है. 

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इंडिया गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए दावा किया कि इंडिया अलाइंस ही देश का भविष्य है. उन्होंने कहा कि लेकिन जो हमारी पार्टी को खत्म करने की कोशिश करेंगे वो नहीं हो पाएगा. इमरान मसूद ने कहा- “इंडिया गठबंधन का भविष्य सबके लिए है. आप ये चाहते हैं कि कांग्रेस दब कर रहे, हम देशहित को लेकर समझौता करते हैं, लेकिन आप हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं वो नहीं होगा.”

भाजपा को लेकर क्या बोले इमरान मसूद
इमरान मसूद ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भी तीखा हमला किया और कहा कि “देश के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के अल्पसंख्यकों के उपर किस तरह से अत्याचार हो रहा है, अगर ये देखना है तो वक्फ बिल को देख लें. अपने एजेंडा को चलाने के लिए देश के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं.”

दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने कई सीटों पर आप के सामने अपने सबसे मजबूत उम्मीदवारों को उतारा, जिसकी वजह से 14 सीटों पर आप को सीधे कांग्रेस की वजह से नुकसान हुआ. जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी हार गई और बीजेपी चुनाव जीत गई जबकि आप इंडिया गठबंधन का हिस्सा था. AAP को यूपी में कांग्रेस की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया था. कांग्रेस के इस कदम की इंडिया गठबंधन के कई सहयोगियों ने आलोचना की. हालांकि कांग्रेस हर बार ये दावा करती रही कि आप को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी उनकी नहीं थी. राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते उन्होंने भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ा.   

क्या शंकराचार्य ने सीएम योगी को वीडियो कॉल पर लगाई फटकार? जानें- वायरल वीडियो की सच्चाई  

Read More at www.abplive.com