कोई भी ट्रेड लेने से पहले समझ लें इन स्टॉक्स का सपोर्ट लेवल, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिया है टारगेट लगातार 6वें दिन बाजार में नुकसान में कारोबार शुरू हुआ है. जिस तेजी से रोज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. कहीं से भी कोई खरीदारी के संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में आपको किसी एक्सपर्ट से यह सलाह लेना चाहिए फिर कोई नई खरीदारी करनी चाहिए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कुछ शेयरों पर खरीद को लेकर स्टॉप लॉस और टारगेट दिया है. एप में देखें

Market Guru Anil Singhvi: लगातार 6वें दिन बाजार में नुकसान में कारोबार शुरू हुआ है. जिस तेजी से रोज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. कहीं से भी कोई खरीदारी के संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में आपको किसी एक्सपर्ट से यह सलाह लेना चाहिए फिर कोई नई खरीदारी करनी चाहिए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कुछ शेयरों पर खरीद को लेकर स्टॉप लॉस और टारगेट दिया है. 

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में शामिल वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक बार फिर तिमाही नतीजों में घाटा दर्ज किया है. हालांकि, इस बार कंपनी के ऑपरेशन प्रदर्शन में सुधार देखा गया है. बेहतर मार्जिन (Margins) और एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में वृद्धि के बावजूद, कंपनी अभी भी अपने प्रतिस्पर्धियों से काफी पीछे है.  

बिरलासॉफ्ट फ्यूचर्स बेचें:

स्टॉप लॉस 510 

टारगेट 495, 480, 470

उम्मीद से खराब नतीजे

कमजोर प्रदर्शन की एक और तिमाही

रेवेन्यू में गिरावट

SAIL फ्यूचर्स:

सपोर्ट लेवल 97, हाई लेवल 104

रिजल्ट अनुमान से बेहतर

आईआरसीटीसी फ्यूचर्स:

सपोर्ट लेवल 717 और 722, हाई लेवल 773 और 778

रिजल्ट उम्मीद से बेहतर

एनबीसीसी फ्यूचर्स:

सपोर्ट लेवल 82, हाई लेवल 88 और 90

रिजल्ट उम्मीद से बेहतर

हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग की उम्मीद

बर्जर पेंट्स फ्यूचर्स:

सपोर्ट लेवल 461, हाई लेवल 488

सभी मापदंडों पर मजबूत नतीजे

7.4% पर प्रभावशाली वॉल्यूम वृद्धि

लेकिन वृद्धि गिरावट के साथ आई मार्जिन

लंबी अवधि में हम पेंट स्टॉक पर तेजी का रुख अपना रहे हैं.

लेकिन हाई लेवलों पर मुनाफावसूली की उम्मीद है.

 

Read More at www.zeebiz.com