Surya Gochar 2025 shani dev budh surya in kumbh rashi surya rashi parivartan

Surya Gochar 2025: शनि की राशि कुंभ में बड़ी हलचल होने वाली है.11 फरवरी 2025, मंगलवार को बुध ने अपनी चाल में परिवर्तन किया, और शनि की राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन भी जल्द होने वाला है. सूर्य हर 30 दिन के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य भी जल्द कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.

पंचाग के अनुसार 12 फरवरी, 2025 बुधवार को रात 10:03 मिनट पर सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसे हम सूर्य संक्रांति के नाम से जानते हैं. सूर्य कुंभ राशि में 14 मार्च 2025, शुक्रवार तक रहेंगे.

कुंभ राशि में पहले से शनि देव विराजमान हैं. शनि इस राशि में 2023 जनवरी से हैं. कुंभ राशि शनि देव की राशि है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी राशि में तीन ग्रह एक साथ आते हैं तो त्रिग्रही योग का निर्माण होता है. कुंभ राशि में बुध, सूर्य, और शनि ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है. यह एक ज्योतिषीय स्थिति है. इस योग का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है.

सूर्य और शनि का रिश्ता

ज्योतिष के अनुसार सूर्य और शनि का रिश्ता पिता और पुत्र का है. इन दोनों ग्रहों के साथ आने पर जीवन में कष्टों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जहां शनि लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं वहीं सूर्य ऊर्जा, उन्नति और सुख के प्रतीक हैं.

बुध और शनि का संबंध

वहीं बुध और शनि दोनों ही ग्रह विपरीत स्वभाव के होते हैं. बुध चंचल और तेज चलने वाले ग्रह हैं, जबकि शनि धीमा और गंभीर स्वभाव के हैं.

Budh Gochar 2025: शनि की राशि में बुध की हुई एंट्री, जाग जाएगा इन राशियों का सोया भाग्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com