President Recep Tayyip Erdogan : फिलिस्तीनियों को उनकी जमीन से हटाने की ताकत किसी के पास नहीं – तुर्की राष्ट्रपति

President Recep Tayyip Erdogan : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि कोई भी ताकत फिलिस्तीनियों (Palestinians) को उनकी मातृभूमि से बेदखल करने की ताकत नहीं रखती। खबरों के अनुसार,एर्दोगन ने एशिया के तीन देशों के दौरे पर जाने से पहले रविवार को अतातुर्क एयरपोर्ट (Ataturk Airport) पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कोई भी ताकत गाजा वासियों को उनकी प्राचीन मातृभूमि से बाहर नहीं कर सकती। गाजा, पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम (East Jerusalem) सभी फिलिस्तीनियों (Palestinians) के हैं।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी से सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा

खबरों के अनुसार,” एर्दोगन ने कहा, “इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते (ceasefire agreement) के बावजूद हम देख रहे हैं कि इजरायली सरकार (Israeli Government) के पास और भी खतरनाक योजनाएं हैं।” उन्होंने कहा, “जायोनी लॉबी के दबाव में गाजा के मुद्दे पर नए अमेरिकी प्रशासन के सुझाव हमारे लिए कोई महत्व नहीं रखते।”

रिपोर्ट के अनुसार, 4 जनवरी को वाशिंगटन में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ‘गाजा प्लान’ पेश किया।

ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और फिलिस्तीनियों को कहीं और बसाए जाने के बाद इसे आर्थिक रूप से विकसित करेगा। उन्होंने गाजा का विकास करने का प्रस्ताव रखते वक्त यह स्पष्ट कहा था कि फिलिस्तीनियों का विस्थापन (Displacement of Palestinians) स्थायी होगा। हालांकि बाद में व्हाइट हाउस (White House) में इस पर सफाई दी थी कि गाजा से कोई भी विस्थापन अस्थायी होगा।

पढ़ें :- Rupee Crash : डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे गिरकर 87.94 ऑल टाइम लो पर पहुंचा, हर रोज गिरने का बना रहा है गिरावट का रिकॉर्ड

Read More at hindi.pardaphash.com