Options Queen फंस गईं : 300% रिटर्न का वादा और कमाई 4 साल में बस 12 लाख! – sebi actions against asmita patel what all lies did she say in the name of her trading school watch video to know

मार्केट्स

Youtube पर वाहियात जोक क्रैक करने वालों की तरह कुछ फिनफ्लूएंसर भी हैं जो छोटे-छोटे रिटेल इनवेस्टर्स को चूना लगाकर अपनी जेब भर लेते हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही एक नाम खबरों में नजर आ रहा है। ये नाम है अस्मिता पटेल का। जो खुद को ‘She Wolf of the stock market’ और ऑप्शन क्वीन कहलाना पसंद करती हैं। अगर आप इन्हें जानते हैं तो कॉमेंट करके अपना एक्सपीरियंस जरूर बताएं। और अगर आप इनसे नहीं जुड़े हैं तो लकी हैं क्योंकि इनसे जुड़ने का सीधा मतलब है अपनी कमाई गंवाना।

Read More at hindi.moneycontrol.com