Magh Purnima 2025 on 12 february do snan puja at home get punya fal like Maha Kumbh

Magh Purnima 2025: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की 15वीं या आखिरी तिथि को पूर्णिमा होती है. इसे माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस साल माघ पूर्णिमा बुधवार, 12 फरवरी 2025 को है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है.

माघ पूर्णिमा को देव तिथि माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन देवतागण भी पृथ्वी पर आकर गंगा स्नान करते हैं. वहीं शास्त्रों में भी पूर्णिमा को स्नान,दान, पूजा-पाठ और व्रत के लिए बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है. यही कारण है कि गंगा स्नान के लिए माघ पूर्णिमा के दिन को सबसे उत्तम माना जाता है.

प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का विशाल धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन चल रहा है. माघ पूर्णिमा के दिन संगम पर शाही स्नान भी किया जाएगा. शाही स्नान और माघ पूर्णिमा का संयोग होने के कारण इस दिन गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाएगी. ऐसे में आप कुछ नियमों का पालन कर घर पर भी माघ पूर्णिमा का स्नान-पूजन कर सकते हैं. इससे आपको महाकुंभ के समान की पुण्य फल मिलेगा.

इस विधि से घर पर करें माघी पूर्णिमा स्नान-पूजन

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए जो लोग प्रयागराज महाकुंभ या गंगा नदी जाने में समर्थ नहीं हैं वे घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं. स्नान के दौरान गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू” मंत्र का उच्चारण जरूर करें. अगर मंत्र का उच्चारण नहीं कर सकते तो स्नान के दौरान मां गंगे का ध्यान कर लें. इस विधि से किए स्नान से गंगा स्नान जैसा ही पुण्य मिलता है.

माघी पूर्णिमा के दिन स्नान के साथ ही पूजन और दान का भी महत्व है. इसलिए स्नान करने के बाद सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. तुलसी में जल अर्पित करें. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना करें. पूजा के बाद जरूरतमंदों में तिल, गुड़, कंबल, अन्न, वस्त्र आदि का दान करें. अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो व्रत रखें.

ये भी पढ़ें:Mahakumbh Maghi Purnima Snan: महाकुंभ स्नान के लिए माघ पूर्णिमा का दिन क्यों श्रेष्ठ 
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com