ममता कुलकर्णी ने विवादों के बीच महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- मैं बचपन से ही साध्वी…

Mamta Kulkarni Video: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को बीते दिनों किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वरमैं महामंडलेश्वर बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में अपना पिंडदान भी किया. हालांकि, महामंडलेश्वर बनते ही उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देने की जानकारी साझा की है. उन्होंने इस वीडियो में कहा, ‘मैं यामाई ममता नंद गिरि इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं. आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर समस्याएं हो रही हैं, मैं 25 साल से एक साध्वी थी और हमेशा साध्वी रहूंगी. मुझे महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था, लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया था. चाहें वो शंकराचार्य हों, या कोई और हो’. उन्होंने आगे कि एक शंकराचार्य ने कहा कि ये दो अखाड़ों के बीच ममता फंस गई. लेकिन मेरे जो गुरू हैं, जिनके सानिध्य में मैंने 25 साल तपस्या की. उनकी बराबरी में मुझे कोई नहीं दिखता. मेरे गुरू बहुत ऊंचे हैं. अब ममता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े: Viral Video: ब्रिटिश सिंगर Ed Sheeran ने ‘देवरा’ के चुट्टामल्ले गाने में डाला विदेशी तड़का, फैंस खुश, देखें VIDEO

Read More at www.prabhatkhabar.com