Surya Gochar 2025: ज्योतिष में सूर्य और शनि को एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है. फरवरी में सूर्य शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं.सूर्य अधिकार, शक्ति, पिता और सम्मान का ग्रह होने के कारण करियर और वैवाहिक जीवन पर एक अलग प्रभाव डालता है.
12 फरवरी 2025 को सूर्य कुंभ राशि में जाएंगे. ऐसे में सूर्य का कुंभ राशि में जाना किन राशियों के भाग्य खोलेगा, वहीं किस राशि को झेलनी पड़ेगी मुसीबत यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल.
सूर्य का कुंभ में गोचर 2025 राशियों पर क्या होगा प्रभाव
मेष राशि – इस दौरान आप अपने अंदर छुपे हुए गुणों को दूसरों के सामने भी लेकर आएंगे. पेशेवर रूप से आपको अपने व्यवसाय और नौकरी के प्रति ईमानदार प्रयासों के लिए पदोन्नति मिलने की भी संभावना है.
वृषभ राशि – इस समय अवधि के दौरान आपको जीवन के कई क्षेत्रों में सुधार करने और चमकने का मौका हासिल होगा. इस दौरान आपको अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण अधिकार हासिल होगा.
मिथुन राशि – इस अवधि में आपके व्यवसाय में आप अच्छा प्रदर्शन और उससे अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे. नई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संभालने में सक्षम रहेंगे.
कर्क राशि – कुछ वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही प्रबल आशंका है कि इस दौरान आपसे आपका कोई कीमती सामान खो जाए. किसी भी तरह की अनावश्यक चीजों से बचें.
सिंह राशि – आपको अपने व्यवसाय और करियर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़े. आपका व्यवसाय उतना लाभदायक ना साबित हो जितनी आप उम्मीद कर रहे हों.
कन्या राशि – इस दौरान शत्रु आप से लड़ने का विचार भी नहीं करेंगे. जो जातक सरकारी नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस अवधि में लाभ मिलेगा.
तुला राशि – आपने कोई निवेश किया है तो उससे आपको शुभ परिणाम प्राप्त होगा. करियर की दृष्टि से आपके करियर में इस दौरान अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
वृश्चिक राशि – कुछ घरेलू समस्याएं होने की आशंका है. इस दौरान आपको भावनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़े.
धनु राशि – भाग्य किस्मत और आध्यात्मिकता के नवम भाव पर सूर्य की दृष्टि आपके भाग्य को मजबूत बनाएगी आपके करियर में वृद्धि करेगी.
मकर राशि – आर्थिक पक्ष बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है. आपका वाद विवाद या गलतफहमी होने की प्रबल आशंका है.
कुंभ राशि – सू्र्य के इस गोचर के बाद कुंभ राशि के जातकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. आप कोई भी बड़ा और गलत निर्णय ले सकते हैं. आने वाले समय में आपको परेशान कर सकता है.
मीन राशि – आर्थिक रूप से समय अनुकूल रहेगा. आपको कुछ अनियोजित खर्चों का सामना करना पड़ सकता है.
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर 5 दुर्लभ संयोग, स्नान-दान से चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com