<p>अभी हाल ही में Junaid khan और Khushi kapoor की नई movie, loveyapa release हुई है, जिनके साथ हमारा exclusive interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी fight language के बारे मे बात की और बताया की उनकी fight language कैसी होती है. Khushi ने बताया कि वह कभी किसी से भी fight नहीं कर पाती और उन्हें गुस्से की जगह हमेशा रोना आ जाता है. उन्होंने बताया की वह गुस्से में भी चिल्ला नहीं पाती हैं. वहीं दूसरी ओर Junaid khan ने बताया कि उन्होंने अपनी life में कभी किसी से भी लड़ाई ही नहीं की है. उन्होंने कहा कि चाहे वह उनका partner हो या कोई और वह कभी किसी से भी नहीं लड़ते. Junaid ने यह भी कहा कि उन्हें गुस्सा भी बहुत कम आता है</p>
Read More at www.abplive.com