Delhi Assembly election results 2025 what was the prominent factor to elect government cm face or party

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी बिना किसी सीएम फेस के उतरी थी जबकि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर लड़ी. अब जब बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई है तो सवाल यही है कि सीएम कौन होगा? वहीं सवाल यह भी कि दिल्ली की जनता ने किसी चेहरे को देखकर वोट दिया है फिर पार्टी विशेष को देखकर वोट डाला है?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव के दौरानन लोकनीति-सीडीएस ने सर्वे कराया था जिसमें भाग लेने वाले 57 फीसदी लोगों ने माना था कि वोट डालते वक्त उनके लिए पार्टी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जबकि 32 प्रतिशत ने बताया था कि उनके लिए प्रत्याशी अहम है. 

कितने प्रतिशत लोगों की पसंद हैं केजरीवाल?

दिल्ली की जनता के लिए सीएम की पहली पसंद कौन है. 39 प्रतिशत ने केजरीवाल का नाम लिया जबकि 37 प्रतिशत ने कहा कि वे बीजेपी के किसी भी नेता को सपोर्ट करेंगे जबकि प्रतिशत ने बीजेपी नेताओं का नाम लिया. आप के अन्य नेताओं के समर्थन में चार प्रतिशत और कांग्रेस के अन्य नेताओं के समर्थन में 5 प्रतिशत लोग दिखे. अन्य पार्टी के नेता के लिए 3 प्रतिशत ने अपना समर्थन जताया. 

मतदाताओं पर दिखा पीएम मोदी का प्रभाव

करीब 85 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के प्रभाव के कारण बीजेपी को वोट दिया है. उसी तरह 72 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल के प्रभाव के कारण आप को वोट दिया है. यानी बीजेपी या आप को वोट देने में पीएम मोदी और केजरीवाल प्रभावी कारण रहे. बीजेपी के मतदाताओं के लिए पीएम मोदी का नेतृत्व और पार्टी की गारंटी महत्वपूर्ण कारक रहे हैं. जबकि आप के मतदाताओं के लिए केजरीवाल की मौजूदगी अहम थी. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रभाव में 44 प्रतिशत वोट, अरविंद केजरीवाल के प्रभाव के कारण 33 प्रतिशत वोट और राहुल गांधी के प्रभाव में 5 प्रतिशत वोट पड़े हैं. 

ये भी पढ़ें- अब सफर होगा आसान! मेरठ साउथ और शताब्दी नगर के बीच शुरू हुआ नमो भारत मेट्रो का ट्रायल रन

Read More at www.abplive.com