Delhi Assembly Election Result 2025: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने रविवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के 15 उम्मीदवारों ने उनसे उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न मांगा था, लेकिन उन्होंने ‘युति धर्म’ के कारण मना कर दिया. महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन सरकार में शामिल शिवसेना, दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी है.
एकनाथ शिंदे ने कहा, “आप के कुल 15 उम्मीदवारों ने मुझसे संपर्क किया था. मुझे लगा कि अगर ‘धनुष और बाण’ चुनाव चिह्न उन्हें मिल गया तो वोट बीजेपी और शिवसेना के बीच बंट जाएंगे, जिससे अन्य दलों को फायदा होगा, इसलिए मैंने मना कर दिया.” शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उन्हें युति धर्म (गठबंधन के प्रति प्रतिबद्धता) का सम्मान करना था. उन्होंने आगे कहा कि आप के 15 मौजूदा विधायक शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार थे, लेकिन हमने गठबंधन धर्म निभाया और उन्हें बीजेपी में शामिल करवाकर समर्थन दिया.
मैंने अपने सांसदों को प्रचार करने के लिए कहा- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे का रविवार को जन्मदिन था और वह 61 वर्ष के हो गए हैं. उन्होंने ठाणे शहर में एक कार्यक्रम में कहा, “मैंने अपने सांसदों से दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने को कहा था.” उन्होंने कहा कि अब देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली का भी चुनावी नतीजा सकारात्मक होगा, इसका हमें विश्वास था.
दिल्ली चुनाव के नतीजे
बता दें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की यानी दिल्ली की लगभग दो-तिहाई सीटें जीत लीं. वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. वहीं आप सिर्फ 22 सीटों पर जीत हासिल कर पाई. गौरतलब है कि बीजेपी 26 वर्षों से ज्यादा समय से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. उसने इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल समेत AAP के दिग्गजों को करारी शिकस्त दी.
वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी बार दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई. आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले जो 2020 के चुनावों में मिले 53.57 फीसदी से काफी कम थे. आम आदमी पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनावों में 54.5 प्रतिशत चोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: AAP की हार पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, ‘अरविंद केजरीवाल से बस यही गलती हो गई कि…’
Read More at www.abplive.com