अब नए सिक्के नहीं बनाएगा अमेरिका, ट्रंप ने वित्त मंत्रालय को दिए निर्देश

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका अब नए सिक्के नहीं छापेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी वित्त मंत्रालय को नए सिक्के नहीं बनाने का निर्देश दिया है। ट्रंप अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एक सेंट के सिक्के के उत्पादन की लागत का हवाला देते हुए वित्त मंत्रालय को नए सिक्के बनाना बंद करने का निर्देश दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लंबे समय से अमेरिका सिक्के बना रहा है जिसकी लागत दो सेंट से अधिक है। यह निरर्थक है।’’ ट्रंप ने रविवार रात को ‘ट्रुथ सोशल’ साइट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने अमेरिकी वित्त मंत्री को नए सिक्के बनाना बंद करने का निर्देश दिया है।’’ ट्रंप का नया प्रशासन लागत में कटौती पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

ट्रंप ने कहा-सिक्कों से हो रही बजट की बर्बादी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि सिक्कों को छापने में लागत ज्यादा लगती है। इसलिए इनकी कोई जरूरत नहीं है। इसे छापने में अमेरिकी बजट की बर्बादी होती है। ट्रंप ने कहा कि वह बर्बादी को बंद करना चाहते हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल एकाउंट पर लिखा, ‘‘आइए अपने राष्ट्र के बजट की बर्बादी को खत्म करें, भले ही यह एक पेनी ही क्यों न हो।’’ न्यू ऑरलियंस में सुपर बाउल (नेशनल फुटबॉल टीम) के पहले सत्र में भाग लेने के बाद ट्रंप ने यह बात कही। ट्रंप का लक्ष्य अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है। उनको लगता है कि सक्कों की छपाई उससे होने वाली आय से दोगुना खर्चीली है। (एपी)

Latest World News

Read More at www.indiatv.in