Budh Gochar Rashifal For Meen Rashi 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध कुंडली में मजबूत होने से जातक को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है. साथ ही शुभ कामों में सफलता मिलती है. माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2025) से ठीक एक दिन पहले बुध देव अपनी चाल बदलेंगे. 11 फरवरी को बुध शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे और 27 फरवरी तक बुध इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
ज्ञान, बुद्धि, वाणी और संचार के कारक बुध का गोचर मंगलवार 11 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगा. बुध देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी तो वहीं कुछ को कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं मीन राशि वालों के जीवन में बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा और गोचर काल में किन बातों का रखना होगा ध्यान.
मीन राशि वालों पर बुध गोचर का प्रभाव (Budh Gochar Rashifal 2025)
- मीन राशि में बुध गोचर कर चौथे और सातवें भाव के देव होकर बारहवें भाव में रहेंगे. इससे बिजनेसमैन को व्यापार में किसी वाद विवाद की स्थिति से बचना चाहिए, वरना कोई बड़ी परेशानी मे पड़ सकते हैं.
- आपको आपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. कार्यस्थल पर आपको अपनी मेहनत का फल पदोन्नति के रूप में मिलेगा.
- पैतृक संपत्ति या किसी प्रॉपर्टी को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कुछ समस्या आ सकती है. सेहत ठीक ठाक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें:Budh Gochar Aquarius Rashifal 2025: बुध गोचर कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com