Shani Asta 2025: शनि की बदलती चाल सभी 12 राशियों के जीवन में सुख के साथ दुख भी लाती है. फरवरी में शनि अस्त होने जा रहे हैं. शनि अस्त होने से इसका प्रभाव क्षीण हो जाएगा और वे कुछ राशि वालों के लिए कष्टदायी होगा. गलत कार्य करने वालों को शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है ऐसे में शनि के अस्त हो जाने पर कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने की भूल न करें, वरना सौभाग्य दुर्भाग्य में बदला जाएगा.
शनि अस्त 2025 कब ? (Shani Asta 2025 Date)
28 फरवरी 2025 को रात 7.06 मिनट पर शनि कुंभ राशि में अस्त होंगे और फिर शनि की अस्त अवधि 40 दिन की होगी. शनि देव 9 अप्रैल 2025 को सुबह 5.03 मिनट पर उदय होंगे.
ग्रह के अस्त होने का मतलब
जब कुंडली में ग्रहों के राजा सूर्य के समीप कोई ग्रह आता है, तो वह बलहीन होकर अस्त हो जाता है. किसी भी ग्रह के अस्त होने पर उसका प्रभाव, उसकी सभी शक्तियां शून्य हो जाती हैं. इस समयकाल में ग्रह शुभ परिणाम देने में असमर्थ होता है. यदि यह ग्रह किसी जातक की कुंडली में किसी मूल त्रिकोण या उच्च राशि में ही क्यों न हो.
शनि अस्त होने पर क्या न करें
- शनि को अनुशासनहीनता पसंद नहीं है. ऐसे में शनि के अस्त होने पर दिनर्चा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, देर तक न सोएं, व्यवस्थित रहें
- जुआ, नशा, सट्टेबाजी, अधिक वासना में लिप्त हैं तो तुरंत इसका त्याग कर दें. ऐसे लोगों को शनि भयंकर दंड देते हैं. आर्थिक के साथ मानसिक परेशानी भी आ सकती है.
- व्यापार या कोई भी कार्य उधार लेकर न करें, उधार लिया है तो जल्द पैसा चुका दें. लेन-देन में जानबूझकर देरी करने वालों को शनि पीड़ा देते हैं. सुख-चैन छिन जाता है.
शनि अस्त 2025 राशियां रहे सावधन
शनि के अस्त होने पर सिंह, मकर, मेष, कर्क राशि वालों पर कहर टूट सकता है. ऐसे में इस राशि के लोग खासतौर पर सावधानी रखें.
अस्त शनि की पीड़ा से बचने के उपाय
- रात के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इससे शनि के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है. पीपल के पेड़ की पूजा करने और इस पर जल चढ़ाने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव के 108 नामों का जाप करना बहुत फलदायी माना जाता है. शनि देव के मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का नियमित जाप करने से भी शनि देव अपनी कृपा बरसाते हैं.
- काले कुत्ते शनि देव का वाहन माना जाता है. अगर आपको कहीं भी कोई काला कुत्ता दिखाई देता है तो उसे कुछ ना कुछ खाने के लिए जरूर दें. ऐसा करेंगे तो शनि ग्रह दोष से खत्म होता है.
Mahashivratri 2025 Date: महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा, जलाभिषेक का मुहूर्त यहां देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com