Parineeti Chopra Cryptic Post: परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो प्रियंका चोपड़ा के भाई और अपने कजिन सिद्धार्थ की शादी के फंक्शन में भी शामिल होती नजर नहीं आ रही हैं. हल्दी, संगीत किसी भी फंक्शन में परिणीति नजर नहीं आईं हैं. सिद्धार्थ की शादी के फंक्शन के बीच परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा भाई की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले ही मुंबई आ गई थीं. माता की चौकी से लेकर संगीत तक हर फंक्शन में प्रियंका खूब मस्ती कर रही हैं. परिणीति के पेरेंट्स तो शादी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं मगर एक्ट्रेस को फैंस मिस कर रहे हैं.
परिणीति ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा था- ‘हम वास्तव में उधार के समय पर हैं. ऐसे लोगों को चुनें जो आपको चुनें और बाकी सभी को चुनने दें.’ परिणीति का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
बता दें बुधवार की सुबह प्रियंका के भाई की हल्दी और रात को मेहंदी का फंक्शन हुआ है. दोनों ही फंक्शन में प्रियंका खूब मस्ती करती हुई नजर आईं हैं. सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
परिणीति काम में हैं बिजी
परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं. परिणीति सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म के सेट से फोटोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ भी पोस्ट शेयर किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति काम की वजह से फंक्शन में शामिल नहीं हो पा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी साउथ की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से होने जा रही है. दोनों की पिछले साल सगाई हुई थी. जिसमें फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: कभी पांच हजार लेकर इंडिया आई थीं नोरा फतेही, आज डांस के दम पर बना ली करोड़ों की नेटवर्थ, जीती हैं लग्जरी लाइफ
Read More at www.abplive.com