मेरठ में दस साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

खरखौदा। खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय के युवक ने 10 साल की बच्ची से बुधवार शाम दुष्कर्म की कोशिश की गई। रात को पुलिस ने आरोपी गयासुद्दीन (25) की घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी दूसरे समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम 10 वर्षीय बच्ची अपने मकान के बाहर बाहर खेल रही थी। खेलते हुए वह एक पुराने खंडहर में कुत्ते के बच्चे को छोड़ने चली गई। तभी पीछे से आए गयासुद्दीन ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। बाद में बच्ची की मां भी मौके पर पहुंच गई। थाना पहुंचे परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी का पीछा करते हुए पुलिस ने उसे मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांची अंडरपास के नीचे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More at www.asbnewsindia.com