Malpani Pipes IPO Listing: ₹90 के शेयर ने दिया तगड़ा झटका, 4% डिस्काउंट पर लिस्ट, फिर लोअर सर्किट – malpani pipes ipo listing shares debut over 4 percent discoutn malpani pipes share price slips to lower circuit

Malpani Pipes IPO Listing: वोल्स्टर ब्रांड के तहत हाई ग्रेड के प्लास्टिक पाइप्स बनाने वाली मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। पहले तो यह डिस्काउंट पर लिस्ट हुई और फिर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 146 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 90 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 85.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि 4.56 फीसदी पूंजी ही घट गई।

लिस्टिंग के बाद यह और नीचे आया और टूटकर 81.61 रुपये (Malpani Pipes Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया। यहां से रिकवर होकर यह 90 रुपये पर पहुंचा लेकिन फिर फिसल गया। दिन के आखिरी में यह 84.25 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 6.39% घाटे में हैं।

Malpani Pipes IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

मालपनी पाइप्स एंड फिटिंग्स का ₹25.92 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29-31 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 146.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 58.49 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 343.13 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 113.35 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 28.80 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी की खरीदारी, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Malpani Pipes And Fittings के बारे में

वर्ष 2017 में बनी मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स ‘Volstar’ ब्रांड के तहत हाई ग्रेड के प्लास्टिक पाइप्स बनाती है। इसके पाइप का इस्तेमाल सिंचाई, वाटर सप्लाई, सीवरेज, ड्रेनेज, बोरहोल्स, ट्यूब वेल्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक केबल और ऑप्टिकल फाइबर इंस्टॉलेशन जैसे इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में होता है। इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मध्य प्रदेश के रतलामन में है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 89 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 2.08 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 7.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 101 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 141.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-नवंबर 2024 में इसे 5.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 84.55 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

WeWork India लाएगी IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Read More at hindi.moneycontrol.com