Masik Rashifal 2025: मासिक राशिफल यानि पूरे महीने का भविष्यफल. फरवरी का महीना आरंभ हो चुका है. राशिफल की दृष्टि से ये महीना अत्यंत विशेष है. मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, मकर, कुंभ राशि, मीन राशि के वालों के लिए मासिक राशिफल क्या लेकर आया है, ज्योतिषाचार्य से आइए जानते हैं-
मेष मासिक राशिफल
महीने की शुरुआत से 11 फरवरी तक सूर्य दशम भाव में रहने, सूर्य से आगे एकादश भाव में शनि होने से विश योग बनेगा, जिससे आयरन, केमिकल, पेट्रोल ऑयल, बिल्डिंग मेटेरियल, कंस्ट्रशन, ट्रांसर्पोटेशन से जुड़े बिजनेसमैन को धन लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- मेष राशिफल फरवरी 2025
वृषभ मासिक राशिफल
इस पूरे महीने दशम भाव में शनि स्वगृही होकर शश योग बनाएंगे, जिससे बेरोजगार लोगों का कॉन्फिडेंस नौकरी मिलने से मजबूत होगा जिससे उनके कार्य आसानी से हो पाएंगे. 11 फरवरी तक दशम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों के विश्वासघात हो सकता है. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- वृषभ राशिफल फरवरी 2025
मिथुन मासिक राशिफल
दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे प्रेम संबंधों में बहुत ज्यादा सफलता की उम्मीद कर सकते हैं. 10 फरवरी तक अष्टम भाव में व 12 से 26 फरवरी तक नवम भाव में सूर्य-बुध की युति रहेगी जिससे आपको गुड न्यूज मिल सकती है. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- मिथुन राशिफल फरवरी 2025
कर्क मासिक राशिफल
04 फरवरी 2025 से गुरु एकादश भाव में मार्गी होंगे जिससे र्स्पोट्स शॉप, जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग, फ्लॉवर बिजनेस, फैशन बुटीक एंसेस्ट्रल बिजनेस को टॉप पर लाने के प्रयास में सफल होंगे. महीने की शुरुआत से 10 फरवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेसमैन को डिजिटल प्लेटफार्म से लाभ मिलेगा. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- कर्क राशिफल फरवरी 2025
सिंह मासिक राशिफल
04 फरवरी से गुरु दशम भाव में मार्गी होकर नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से एम्प्लॉइड पर्सन को प्रमोशन को लेकर गुड न्यूज मिल सकती है. 11 से 26 फरवरी तक बुध सप्तम भाव में रहते एकादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को इनकम के लिए अतिरिक्त स्रोत बनाने पड़ेंगे. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- सिंह राशिफल फरवरी 2025
कन्या मासिक राशिफल
12 से 26 फरवरी तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को ऑफिस के कामकाज को लेकर यात्रा करनी पड़ेगी. 23 फरवरी तक दशम भाव में मंगल वक्री रहेंगे जिससे नई-नई टेक्नोलॉजी को देखते हुए एम्प्लॉइड पर्सन को स्वयं को अपडेट रखना होगा वरना जॉब जाने की नौबत तक आ सकती है. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- कन्या राशिफल फरवरी 2025
तुला मासिक राशिफल
1, 27, 28 फरवरी को चन्द्रमा पंचम भाव में रहते, चन्द्रमा से पीछे चतुर्थ भाव में 11 फरवरी तक सूर्य व चन्द्रमा से आगे षष्ठ भाव में शुक्र होने से दुर्घरा योग बनेगा जिससे पारिवारिक बिजनेस की भागदौड़ आप पर आ सकती है. 04 फरवरी से गुरु अष्टम भाव में मार्गी होकर पांचवी दृष्टि द्वादश भाव पर होने से विदेशी बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- तुला राशिफल फरवरी 2025
वृश्चिक मासिक राशिफल
04 फरवरी से सप्तम भाव में गुरु मार्गी होगे व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे फूलों के व्यापारी, फेशन बुटीक, फर्टिलाजर, ब्लागिंग, लेडिज रेडिमेड गारमेंट, केक एण्ड पेस्ट्री मेकिंग बिजनेसमैन के बिजनेस में लाभ के उत्तम योग बनेंगे. 10 फरवरी तक बुध तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे बिजनेस को आगे बढ़ाने के योग बनेंगे. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- वृश्चिक राशिफल फरवरी 2025
धनु मासिक राशिफल
04 फरवरी से गुरु षष्ठ भाव में मार्गी होगे व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर की खुशखबरी मिल सकती है. 12 से 26 फरवरी तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन की कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें प्रॉजेक्ट हेड बनाया जा सकता है. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- धनु राशिफल फरवरी 2025
मकर मासिक राशिफल
1, 27, 28 फरवरी को चन्द्रमा द्वितीय भाव में रहते, चन्द्रमा से पिछे आपकी राशि में 11 फरवरी तक सूर्य व चन्द्रमा से आगे तृतीय भाव में शुक्र होने से दुर्घरा योग बना जिससे विदेशी बिजनेसमैन के साथ बिजनेस को लेकर मीटिंग हो सकती है. 04 फरवरी से गुरु पंचम भाव में मार्गी होगे व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे बिजनस में न्यू वाहन की खरीददारी हो सकती है. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- मकर राशिफल फरवरी 2025
कुंभ मासिक राशिफल
10 फरवरी तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिसकी सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों को किसी प्रॉजेक्ट का हेड इंर्चाज बनाया जा सकता है. दशम भाव के देव मंगल 23 फरवरी तक पंचम भाव में वक्री रहेंगे जिससे काज का बोझ बढ़ सकता है. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- कुंभ राशिफल फरवरी 2025
मीन मासिक राशिफल
आपकी राशि में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे व सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फैमिली प्रॉपर्टी में आपको आपकी हिस्सेदारी हासिल हो सकती है. 04 फरवरी से गुरु तृतीय भाव में मार्गी होगे व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे ससुराल पक्ष से आपको कोई गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है. और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- मीन राशिफल फरवरी 2025
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अमृत स्नान क्या होता है, साधु संत इस घड़ी का क्यों करते हैं सालों इंतजार
Read More at www.abplive.com