यूपी में केंद्रीय बजट में बढ़ेगी डॉक्टरों की संख्या, सात लाख कैंसर मरीजों को हर महीने मिलेगा 10 लाख रुपये का लाभ

यूपी।  केंद्रीय बजट में किए गए प्रावधानों से प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या में इजाफा होगा। कस्टम ड्यूटी खत्म करने से कैंसर के करीब सात लाख मरीजों को हर माह औसतन 10 हजार रुपये का फायदा हो सकता है। जिला अस्पतालों में डे केयर सुविधा दिए जाने से मरीजों को चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में जाने की विवशता खत्म होगी। खासतौर से बीमित मरीजों को सीधा फायदा मिलेगा।

प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों में करीब छह से सात लाख कैंसर के मरीज पंजीकृत हैं। उत्तर प्रदेश में हर साल करीब 2.5 लाख मरीज बढ़ रहे हैं। दुर्लभ बीमारियों और संचारी रोग के मरीजों की संख्या भी करीब एक से डेढ़ लाख रहती है। बजट में कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और संचारी बीमारियों और 36 जीवन रक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) से पूरी तरह छूट देने से इन मरीजों को सीधे फायदा होगा।

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कस्टम ड्यूटी में छूट मिलने से औसतन कैंसर के मरीज को हर माह करीब 10 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है क्योंकि गंभीर मरीजों को 15 से 21 दिन के बीच कीमोथेरेपी देनी होती है, जबकि उससे जुड़ी अन्य दवाएं नियमित चलती रहती हैं।

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट का कहना है कि दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म होने से अमीर और गरीब सभी मरीजों को फायदा मिलेगा। कैंसर के मरीजों का उपचार कई साल तक चलता है। ऐसे में सरकार ने बड़ी राहत दी है।

Read More at www.asbnewsindia.com