आसमान से बरस रही हैं मकड़ियां, नजारा देख हैरत में पड़े लोग; जानें क्या है वजह

Spiders Swarming The Sky In Brazil : ब्राजील के एक शहर में आसमान से मकड़ियों के गिरने का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोग हैरान रह गए कि आखिर ये सब क्या हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दुनिया भर के लोग अचंभित रह गए। आसमान से बड़ी संख्या में मकड़ियों का पहुंचना बेहद डरावना था।

ब्राजील के साओ थोम दास लेट्रास में ये खौफनाक नजारा देखने को मिला था। बताया गया कि आठ पैरों वाली मकड़ियां आसमान से नीचे की ओर आ रही थीं। यह दृश्य बेहद डरावना था और स्थिति किसी डरावनी फिल्म की तरह थी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे सनसनी मच गई।

—विज्ञापन—

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किये जाने बाद यह वायरल हो गया । वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न हुई है कि आखिर ये सब है क्या? वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा है कि ये हर साल दिसंबर से मार्च के बीच ग्रामीण इलाकों में गर्म मौसम में होता है। लगभग 500 तक मकड़ियों का समूह आसमान में दिखाई देता है लेकिन इससे इंसानों को खतरा नहीं है।

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि आसमान से मकड़ियों के गिरने का दृश्य एक प्राकृतिक घटना है। यह घटना एक विशाल जाले के कारण होती जिसमें सैकड़ों मकड़ियां एक साथ संभोग में लगी होती हैं। जैसे ही मकड़ियों का संभोग पूरा होता है तो वे जाल से बाहर आ जाती हैं। इसके बाद ऐसा लगता है जैसे आसमान से मकड़ियां बरस रही हैं।

यह भी पढ़ें : ज्यादा दुकान चलने से जलते थे पड़ोसी! दुकानदार पर बरसाए लात-घूंसे

हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2019 में भी मिनस गेरैस में ऐसे ही मकड़ियों की बारिश देखी गई थी। तब पूरा शहर हैरान हो गया था। अब एक बार फिर आमसान में मकड़ियों के कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Current Version

Feb 02, 2025 15:12

Edited By

Avinash Tiwari

Read More at hindi.news24online.com