Bonus Share: हर एक शेयर पर 3 नए शेयर फ्री दे रही है शू कंपनी, 4 फरवरी रिकॉर्ड डेट – bonus share redtape is giving 3 new share as bonus for every one existing share record date is on february 4

RedTape Share Price: शू और अपैरल मैन्युफैक्चरर रेडटेप लिमिटेड ने 26 ​दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने का फैसला ​किया था। कंपनी 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि ​शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 3 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 4 फरवरी 2025 तय की गई है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस इश्यू के तहत कुल 41,46,05,700 शेयर अलॉट होंगे। अलॉटमेंट 5 फरवरी को होगा और बोनस शेयरों में ट्रेडिंग 6 फरवरी से की जा सकेगी।

एक महीने में RedTape शेयर 17 प्रतिशत सस्ता

रेडटेप का शेयर 1 फरवरी को बीएसई पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 728.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10000 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 11 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं एक महीने में 17 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है।

बजट के बाद 9 स्टॉक शॉर्ट टर्म में करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, लिस्ट में LIC, Zomato समेत कौन से नाम शामिल

पिछले महीने दिया था डिविडेंड

26 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में रेडटेप ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का भी फैसला किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, रेडटेप लिमिटेड में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 11 अगस्त 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। बीएसई पर लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग प्राइस 493.25 रुपये था। रेडटेप की पेरेंट कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल है।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, रेडटेप का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 415.78 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा 25.68 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,831.87 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 169.80 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com