चंद्रशेखर के खिलाफ वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में नगीना लोकसभा सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ वायरल एक आपत्तिजनक वीडियो से कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया।

आरोप है कि वीडियो वायरल करने वाले विपिन सक्सेना ने न केवल चंद्रशेखर आजाद के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग
किया, बल्कि उन्हें चुनाव में सीधी टक्कर देने की चुनौती भी दी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में अत्यंत आक्रोश है।

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सौरभ भारतीय ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अभद्रता करने वाले व्यक्ति पर  कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने शिकायत के आधार पर पूरनपुर कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। पूरनपुर कोतवाली प्रभारी नरेश त्यागी ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कराने के बाद दोषी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More at www.asbnewsindia.com