Ambuja Cement Q3 Results: दिसंबर तिमाही में तीन गुना बढ़ा मुनाफा, लेकिन फिर भी टूटे शेयर – ambuja cement q3 results reports 242 percent jump in q3 net profit but shares sink 5 percent

Ambuja Cement Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने आज 30 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 242 फीसदी का शानदार उछाल आया है। इस दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3 गुना बढ़कर 1758 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 514 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। मुनाफे में इस उछाल के बावजूद कंपनी के शेयर इस समय 3.57 फीसदी की गिरावट के साथ 503.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

Ambuja Cement के तिमाही नतीजे

वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार (YoY) पर 17 फीसदी बेहतर रही, फिर भी अंबुजा सीमेंट का मार्जिन प्रदर्शन कमजोर रहा। कुछ टैक्स प्रोविजन के उलटाव को एडजस्ट करने के बाद, अंबुजा सीमेंट का EBITDA 50 फीसदी घटकर ₹890 करोड़ रह गया। इसकी मुख्य वजह कमजोर प्राप्ति (realizations) और प्रति टन हायर ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर रही।

मैनेजमेंट ने कहा कि पेन्ना और सांघी की अधिग्रहीत क्षमताएं वॉल्यूम ग्रोथ को बढ़ावा दे रही हैं, लेकिन इन क्षमताओं के कम इस्तेमाल और उनके दक्षिणी एक्सपोजर को देखते हुए, लागत अधिक है और प्राप्तियां कम हैं। फर्म का प्रति टन EBITDA 56 फीसदी घटकर 537 रुपये रह गया, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने 848 रुपये प्रति टन का अनुमान लगाया था।

Ambuja Cement पर ब्रोकरेज की राय

JM Financial ने कहा, “लागत संरचना में धीरे-धीरे कमी और लाभप्रदता में सुधार स्टॉक के प्रदर्शन के लिए अहम होंगे। इसलिए, हमें उम्मीद है कि निकट अवधि में स्टॉक सीमित दायरे में रहेगा। हालांकि, कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति, पूरे भारत में उपस्थिति और उद्योग में अग्रणी वॉल्यूम ग्रोथ को देखते हुए, हम स्टॉक पर ‘Buy’ की सिफारिश बनाए रखते हैं।”

Nuvama Institutional Equities ने स्टॉक की रेटिंग ‘होल्ड’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दी और नया टारगेट प्राइस को ₹676 प्रति शेयर तय किया। ब्रोकरेज ने कहा, “पिछली तिमाही में स्टॉक में लगभग 9 फीसदी की गिरावट और कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं ने इसके वैल्यूएशन को आकर्षक बना दिया है।”

 डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com